/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/16/gfht-2025-10-16-12-38-43.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l समाजवादी पार्टी ने बरेली-मुरादाबाद शिक्षक खंड चुनाव के लिए हाजी मोहम्मद दानिश अख्तर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। दानिश अख्तर वर्तमान में बिजनौर जिले के कीरतपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल मुस्लिम इंटर कॉलेज में अध्यापक हैं।
2004 से 2012 तक पत्रकारिता से जुड़े रहे,सपा में नगर उपाध्यक्ष और नगर सचिव रह चुके हैं
महात्मा गांधी मेमोरियल मुस्लिम इंटर कॉलेज, कीरतपुर में अध्यापक, रुहेलखंड विश्वविद्यालय से एमए (हिंदी, इतिहास, अर्थशास्त्र),बीएड,पत्रकारिता में डिप्लोमा, 2004 से 2012 तक पत्रकारिता से जुड़े रहे,सपा में नगर उपाध्यक्ष और नगर सचिव रह चुके हैं वर्ष 2020 में बरेली-मुरादाबाद सीट से अटेवा के प्रत्याशी के तौर पर शिक्षक एमएलसी का चुनाव लड़ चुके हैं
दानिश अख्तर ने कहा कि वह पुरानी पेंशन बहाली और शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने का मुद्दा उठाएंगे। उन्होंने कहा कि ये दोनों समस्याएं शिक्षकों से जुड़ी हुई हैं और वह इन मुद्दों पर काम करेंगे।
यह भी पढ़ें: लड़के और लड़कियां दोनों समान हैं और उन्हें समान अवसर और शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए; तनीषा दिवाकर
यह भी पढ़ें: सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में मुरादाबाद की गिरावट; संभल और अमरोहा ने दिखाई बेहतर स्थिति
यह भी पढ़ें: नकाबपोश हथियारबंद बदमाशो ने फैलाया गाँव में आतंक ; वारदात सीसीटीवी में कैद
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुरादाबाद और बरेली मंडल के लिए कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए