/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/ff-2025-09-21-17-44-59.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देहरादून में बादल फटने से आई बाढ़ आपदा में मारे गए लोगों के गांव मुड़िया जैन में पहुंचकर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी।
सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार आने पर ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जाएगी
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/ff-2025-09-21-17-45-23.jpg)
मुड़िया जैन में पहुंचे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित लोगों से कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस दुर्घटना पर दुख जताया है और पीड़ित परिवारों को एक-एक लाख रुपये की सहायता धनराशि देने की घोषणा की है। सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार आने पर ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जाएगी और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस दुर्घटना के पीछे जो भी खनन माफिया हैं, उन पर कार्यवाही होनी चाहिए। सपा विधायक मोहम्मद फईम इरफान ने कहा कि मामले को संसद तक लेकर जायेंगे और संसद में पीड़ित परिवारों की आवाज उठाएंगे। इस दौरान सपा विधायक मोहम्मद फईम इरफान और सम्भल सांसद जियाउर्ररहमान भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामगंगा नदी का खतरा: कुंदरकी के राजेड़ा पुल पर तेज कटान, ठाकुर जयवीर सिंह ने अधिकारियों के साथ की जांच
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में एमडीए कर्मचारियों ने उठाई आवाज: उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, न्यूनतम वेतनमान और भत्तों की मांग
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शरिक साठा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार: 7 लग्जरी गाड़ियां बरामद, चोरियों की गाड़ियों में असली नम्बर प्लेट लगाते थे l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में निर्माण श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन l