/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/train-2025-10-05-08-48-20.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से त्योहारों के सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। आगामी 10 अक्टूबर तक मुरादाबाद रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनों में अतिरिक्त सीटें उपलब्ध हैं, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो। रेलवे प्रशासन ने नियमित ट्रेनों के साथ-साथ विशेष (स्पेशल) ट्रेनों का भी संचालन किया है।
भीड़भाड़ से बचने के लिए अग्रिम रूप से अपनी सीट या बर्थ बुक कर लें
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि पूर्व दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनों में सीटों और बर्थ की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ से बचने के लिए अग्रिम रूप से अपनी सीट या बर्थ बुक कर लें।
उन्होंने बताया कि, मुरादाबाद से गोरखपुर, पटना, वाराणसी और लखनऊ समेत कई महत्वपूर्ण मार्गों पर चलने वाली ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं। त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चल रही इन ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों (3ई, 3एसी, 2एसी, 1एसी, स्लीपर) में सीटें खाली हैं।
जबकि, शनिवार 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच चलने वाली ट्रेनों जैसे 15622, 15568, 05580, 14674, 15006, 15058, 04314, 04829, 04022 आदि में यात्री अपनी सुविधा अनुसार सीटें बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे भीड़भाड़ से बचने के लिए अग्रिम बुकिंग कर यात्रा करें।
उन्होंने ये भी बताया कि,रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं। साथ ही, यात्रियों से अपील की गई है कि वे त्योहारों के दौरान अपनी यात्रा की योजना समय से बनाएं ताकि स्टेशन पर अव्यवस्था से बचा जा सकेऔर आरामदायक यात्रा का अनुभव किया जा सके।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता के साथ मारपीट: जमानत कराने आए आरोपियों ने अधिवक्ता पर हमला किया
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता पर जुल्म: पति ने तीन तलाक दिया, तीन तीन दिन तक भूखा रखा
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कांठ में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में डॉक्टरों की लापरवाही से जच्चा की मौत मासूम ने जन्म लेते ही खो दी मां अस्पताल में हंगामा