Advertisment

Moradabad News: एसएसपी की कार्रवाई: महिला की शिकायत अनदेखा करने पर इंस्पेक्टर क्राइम सस्पेंड

Moradabad News:  मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने एक बुजुर्ग महिला फरियादी की शिकायत को अनदेखा करने पर मझोला के इंस्पेक्टर क्राइम विजय सिंह को सस्पेंड कर दिया है

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

सतपाल अंतिल (एसएसपी मुरादाबाद ) Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता   मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने एक बुजुर्ग महिला फरियादी की शिकायत को अनदेखा करने पर मझोला के इंस्पेक्टर क्राइम विजय सिंह को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी की यह कार्रवाई महिला के रोने की आवाज सुनने के बाद हुई, जब वह अपनी शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची थी।

महिला एसएसपी ऑफिस के बाहर अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी

एसएसपी सतपाल अंतिल एक वर्चुअल मीटिंग में थे, तभी उन्हें एक महिला के रोने की आवाज सुनाई दी। महिला एसएसपी ऑफिस के बाहर अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी, लेकिन स्टाफ ने उसे अंदर जाने से रोक दिया था। एसएसपी ने पीआरओ से कहा कि बाहर जाकर देखे कि क्या चल रहा है, और महिला को अंदर बुलाने को कहा।

इंस्पेक्टर क्राइम ने कहा महिला ज्यादा एग्रेसिव हो रही थी 

एसएसपी ने इंस्पेक्टर क्राइम विजय सिंह से पूछा कि महिला फरियादी की शिकायत पर कार्रवाई क्यो नहीं हुई, तो उन्होंने जवाब दिया कि महिला कल थाने आई थी, लेकिन वो इसी तरह एग्रेसिव थी जैसे कि आज एग्रेसिव हो रही है। एसएसपी ने इस जवाब को सुनकर इंस्पेक्टर क्राइम विजय सिंह को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए।

महिला अपराधों के मामले में संवेदनशील रुख अपनाने की दी हिदायत 

एसएसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है कि महिला अपराधों के मामले में संवेदनशील रुख नहीं अपनाने वाले थाना प्रभारियों को बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी ने SHO मझोला को तुरंत पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करने के आदेश दिए।

Advertisment

यह भी पढ़ें: घर के बाहर आधी रात फायरिंग, CCTV में कैद हुई घटना

यह भी पढ़ें: मायानगर सहकारी आवास समिति में अरबों का घोटाला: जांच में उजागर हुआ फर्जीवाड़ा

यह भी पढ़ें: देवर से अवैध संबंधों में बाधा बनने पर कराई पति की हत्या ; पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण

Advertisment
Advertisment