/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/dm-2025-09-04-17-27-36.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में पीईटी परीक्षा के लिए तैयारी पूरी हो गईं है l सभी 52 केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी मुस्तैदी से ड्यूटी करेंगे। परीक्षा के पेपर आठ सेट में मुरादाबाद पहुंच गए। इन्हें डबल लॉक में मुरादाबाद के कोषागार में रखवाया गया है।
सुबह 10 से 12 बजे तक और शाम को 3 से 5 बजे तक दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा
परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सीसी टीवी से निगरानी होगी। इसके अलावा स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। नोडल अधिकारी एडीएम सिटी ज्योति सिंह ने परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभी संबंधित अफसरों से कहा है कि परीक्षी की ड्यूटी में किसी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। सुबह 10 से 12 बजे तक और शाम को 3 से 5 बजे तक दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।छह और सात अगस्त को पीईटी परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें प्रत्येक पॉली में 23928 परीक्षार्थी सूचीबद्ध किए गए हैं।
यातायात पुलिस समेत स्थानीय पुलिस की टीम की ड्यूटी लगाई गई
दो दिन तक होने वाली परीक्षा को लेकर यातायात पुलिस समेत स्थानीय पुलिस की टीम की ड्यूटी लगाई गई है। कुल 95712 अभ्यर्थी इस परीक्षा में पहुंचेंगे। होटल ढाबों ने मनमाने रेट वसूली तो होगी कार्रवाई दो दिन तक पैट परीक्षा में काफी संख्या में अभ्यर्थी और उनके अभिभावक पहुंचेंगे। ऐसे में होटल ढाबे और रेस्टोरेंट में भीड़ जुटना लाजमी है।
सभी होटल रेस्टोरेंट वाले निर्धािरित उचित दरों पर भी भोजन व खाद्य पदार्थों की बिक्री करें
परीक्षा की नोडल अधिकारी एडीएम सिटी ज्येति सिंह ने अपील की है कि सभी होटल रेस्टोरेंट वाले निर्धािरित उचित दरों पर भी भोजन व खाद्य पदार्थों की बिक्री करें। मनमाने दाम पर खाद्य सामग्री नहीं बेचें। इसको लेकर पुलिस भी मुस्तैद है। खाद्य विभाग भी दौरा करेगा। मनमाने दाम वसूलने पर एक्शन लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: मैं नशा मुक्ति केन्द्र से बाहर जाना चाहता था, अरुण ने भी कोई मदद नहीं की; आरोपी भानुप्रताप
यह भी पढ़ें: गंगा में नहाते समय 17 वर्षीय युवक डूबा, तलाश जारी
यह भी पढ़ें: डीएम अनुज सिंह ने स्पाइस लाउंज एंड बार का लाइसेंस सस्पेंड किया; पुलिस ने की थी लाइसेंस सस्पेंड की सिफारिश
यह भी पढ़ें: प्रेमिका के घर पहुंचे युवक पर जानलेवा हमला; आरोप है कि युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया