/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/flu-2025-08-12-17-41-49.jpg)
Photograph: बर्ड फ्लू (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातामुरादाबाद में बर्ड फ्लू को लेकर सावधानियां बढ़ा दी गई हैं। मंडल के पड़ोसी रामपुर जिले में इस वायरस के मामले सामने आने के बाद पशुपालन विभाग ने जिले भर के 800 पोल्ट्री फार्मों की जांच शुरू कर दी। जांच में लिए गए 100 नमूनों की रिपोर्ट अब तक साफ-सुथरी आई है और सभी नेगेटिव पाए गए हैं, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है।
पशुपालन विभाग ने बढ़ाई सतर्कता
पशुपालन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि यह कदम बीमारी के फैलाव को रोकने और समय पर नियंत्रण करने के लिए आवश्यक था। उन्होंने पोल्ट्री फार्म मालिकों से साफ-सफाई बनाए रखने, पशुओं की निगरानी करने और किसी भी असामान्य लक्षण दिखने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है। वही विभाग का कहना है कि भले ही अब तक कोई खतरा नहीं दिख रहा, लेकिन सतर्कता कम नहीं की जाएगी। जिले में नियमित जांच और निरीक्षण जारी रहेंगे ताकि बर्ड फ्लू जैसी संक्रामक बीमारी को फैलने से रोका जा सके।
इस बीच, रामपुर जिले में बर्ड फ्लू को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे आसपास के जिलों में भी संक्रमण के खतरे को लेकर सतर्कता बढ़ गई है। मुरादाबाद में भी विभाग इस खतरे को देखते हुए हरसंभव कदम उठा रहा है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें:डिलारी में डयूटी करता सिपाही रामगंगा नदी के बाढ़ पानी में लापता, रेस्क्यू जारी
यह भी पढ़ें: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने रामगंगा में लगाई छलांग, ससुराल जाने की जिद पूरी न होने पर उठाया कदम
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्कूली बस ने महिला को रौंदा, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें: रजिस्ट्री ऑफिस के पास आईसीएआई ब्रांच में आग, रिकॉर्ड रूम बाल-बाल बचा