/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/gtyhtyyt-2025-08-25-12-31-53.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता शनिवार शाम हाईवे पर चलते-चलते संस्थान की बस अचानक दहशत का मैदान बन गई। बस में सवार छात्र अभिषेक दीक्षित पर कुछ युवकों ने चाकू और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले से बस में अफरा-तफरी मच गई और छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी युवक बस में घुस आए और छात्र पर ताबड़तोड़ वार करने लगे। हमले में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में चालक और अन्य छात्रों ने घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।