Advertisment

Moradabad: हाईवे पर बढ़ी निगरानी, स्टेट जीएसटी टीम ने बोगस फर्मों पर कसा शिकंजा

Moradabad: बोगस फर्मों के जरिए कर चोरी की आशंका को देखते हुए स्टेट जीएसटी विभाग ने जांच अभियान तेज कर दिया है। विभागीय टीम ने हाईवे पर सतर्कता बढ़ाते हुए विशेष जांच अभियान शुरू किया है।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताबोगस फर्मों के जरिए कर चोरी की आशंका को देखते हुए स्टेट जीएसटी विभाग ने जांच अभियान तेज कर दिया है। विभागीय टीम ने हाईवे पर सतर्कता बढ़ाते हुए विशेष जांच अभियान शुरू किया है। खासकर लकड़ी से लदे ट्रकों की सघन जांच की जा रही है। मुरादाबाद जोन से गुजरने वाले ट्रक अब बिना जांच के आगे नहीं बढ़ सकेंगे।

फर्जी जीएसटी नंबरों की भी जांच की जाएगी

स्टेट जीएसटी की टीम को इनपुट मिला था कि कुछ फर्में फर्जी बिलिंग के जरिए कर चोरी कर रही हैं और हाईवे के रास्ते लाखों रुपये का माल भेजा जा रहा है। इस सूचना के आधार पर विभाग ने रणनीति तैयार करते हुए चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, जांच के दौरान अगर किसी फर्म के दस्तावेज संदिग्ध पाए जाते हैं तो संबंधित पर जुर्माना लगाने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा फर्जी जीएसटी नंबरों की भी जांच की जा रही है।

विभाग ने कारोबारियों को चेतावनी दी है कि वैध दस्तावेजों के बिना माल परिवहन न करें, अन्यथा कार्रवाई से नहीं बचा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें:ट्रैक्टर से घसीटे गए गोवंशीय पशुओं के शव, वीडियो वायरल होने पर हिंदू संगठनों में आक्रोश

Advertisment

यह भी पढ़ें:विधायक के भाई की शराब दुकान पर हमला, सेल्समैनों को पीटकर फरार हुए बदमाश

यह भी पढ़ें:पेयजल लाइन में लीकेज से लोगो को हुई परेशानी, नगर आयुक्त ने मरम्मत के दिए निर्देश

यह भी पढ़ें:डिप्टी कमिश्नर मनरेगा ने वातावरण को शुद्ध करने के लिए किया पौधरोपण

Advertisment
Advertisment