/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/02/ryh-2025-12-02-14-41-11.jpg)
घायल शिक्षक अरुण कुमार त्यागी Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के जीजी हिंदू इंटर कॉलेज में एक दसवीं के छात्र ने शिक्षक अरुण कुमार त्यागी पर चाकू से हमला कर दिया। घटना स्कूल के गेट पर हुई जब शिक्षक प्रवेश कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज से छात्र की पहचान हुई, जो डबल फाटक का रहने वाला है। शिक्षक खतरे से बाहर हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हमला सुबह करीब 9:24 बजे उस समय हुआ, जब अरुण कुमार त्यागी स्कूल में गेट से एंट्री कर रहे थे
जीजी हिंदू इंटर कॉलेज में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब स्कूल के गेट पर एक छात्र ने शिक्षक अरुण कुमार त्यागी पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। हमला सुबह करीब 9:24 बजे उस समय हुआ, जब अरुण कुमार त्यागी स्कूल में गेट से एंट्री कर रहे थे। हमलावर छात्र कक्षा 10 का बताया जा रहा है, जो डबल फाटक क्षेत्र का निवासी है।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
कोतवाली पुलिस के अनुसार एक दिन पहले कक्षा में शिक्षक द्वारा डांट दिए जाने से छात्र नाराज था। इसी गुस्से में उसने गेट पर पहुंचते ही धारदार हथियार से वारधानी से हमला कर दिया, जिससे शिक्षक की कमर पर गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई और अन्य शिक्षक तुरंत मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रधानाचार्य कुलदीप बरनवाल ने बताया कि “शिक्षक पर गेट पर प्रवेश करते समय हमला किया गया है।
पुलिस को तहरीर दी जा रही है। घायल शिक्षक 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं को पढ़ाते हैं। पुलिस छात्र की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: जैन समुदाय ने मनाया गुरुदेव विजय समुद्र सुरी जैन जी का 135वां जन्मदिन
यह भी पढ़ें: धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण के खिलाफ ज्ञापन
यह भी पढ़ें: त्योहारी सीजन के बाद भी एक्शन जारी: मुरादाबाद में FSDA का 'ऑपरेशन शुद्ध' रंग लाया, लाखों की मिलावट नष्ट
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ की बैठक, धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)