Advertisment

Moradabad News: चोरों का आतंक: घर से उड़ा ले गए सोने-चांदी के जेवर और लाखों की नकदी

Moradabad News: मुरादाबाद के कटघर थानाक्षेत्र में  एक परिवार भैयादूज के मोके पर भैयादूज मनाने के लिए बहार गया तो उस मकान को चोरों ने निशाना बना लिया। चोर ने मकान में रखे सोने-चांदी के आभूषण और मकान में रखे लाखों रुपये का सामान समेत सभी बटोर ले गए।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कटघर थानाक्षेत्र में  एक परिवार भैयादूज के मोके पर भैयादूज मनाने के लिए बहार गया तो उस मकान को चोरों ने निशाना बना लिया। चोर ने मकान में रखे सोने-चांदी के आभूषण और मकान में रखे लाखों रुपये का सामान समेत सभी बटोर ले गए। मकान पर जब अगले दिन दूध देने वाला आया तो उसने चोरी की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

दूध वाले ने दी चोरी की सूचना 

कटघर थाना क्षेत्र के वीरशाह हजारी निवासी कृष्ण कुमार शुक्ला अमरोहा की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में इंचार्ज के पद पर तैनात हैं। पुलिस को कृष्ण कुमार ने बताया कि वह भैजादूज पर 23 अक्तूबर को अपने पुरे परिवार के साथ बहन के घर हापुड़ गए हुए थे। 24 अक्तूबर की सुबह मकान पर जब  दूध देने वाला आया तो मकान के ताले टूटे हुए थे। तब उसने कॉल कर हमें इसकी जानकारी दी। उसके बाद हम अपने पुरे परिवार के साथ वापस आ गए।

कृष्ण कुमार ने बताया मकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था। और घर में रखे अलमारी से 90 हजार रुपये और सोने-चांदी केआभूषण गायब थे। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस आस पड़ोस  में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिससे पता चला कि 23 अक्तूबर की रात में चोर टॉर्च हाथ में लेकर घर में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें मुंढापांडे में युवक का शव मिलने से मचा कोहराम, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

यह भी पढ़ेंएक दिवसीय युवा उत्सव; मुरादाबाद के एमआईटी में होगा आयोजन

यह भी पढ़ें महिला से ठगी का खुलासा, चार अंतर्जनपदीय ठग गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंराशन डीलर निश्चित मात्रा में प्रत्येक कार्ड धारक को खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें; जिलाधिकारी

Advertisment
Advertisment