/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/6654-2025-07-03-16-04-30.jpg)
संविधान साहित्य वाटिका Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता बुधवार को विधान परिषद की अंकुश समित ने महानगर का दौरा किया और 5डी मोशिन थिएटर, भूल-भुलैय्या, होलोग्राफिक प्रोजेक्शन शो, स्पंदन सरोवर, हनुमान वाटिका और संविधान साहित्य वाटिका का निरीक्षण किया।
आयुक्त दिव्यांशु पटेल के सराहनीय प्रयास को जमकर सराहा
बुधवार को विधान परिषद की अंकुश समित महानगर पहुंची। इसके बाद सुमित के द्वारा 5डी मोशिन थिएटर, भूल भुलैय्या, होलोग्राफिक प्रोजेक्शन शो, स्पंदन सरोवर, हनुमान वाटिका, संविधान साहित्य वाटिका का निरीक्षण किया। इस दौरान समित के सदस्यों ने नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के सराहनीय प्रयास को जमकर सराहा। 5डी मोशन के अलावा स्पंदन सरोवर देखने के बाद समित के सदस्य काफी समय तक दोनों प्रोजेक्टों की चर्चा करते नजर आए। मौके पर मौजूद अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह व पर्यावरण अभियंता अभिषेक के द्वारा समित के सदस्यों को प्रत्येक प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
यह भी पढ़ें:डिप्टी कमिश्नर मनरेगा ने वातावरण को शुद्ध करने के लिए किया पौधरोपण
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)