Advertisment

Moradabad: संस्था की पाठशाला डे बोर्डिंग स्कूल का वार्षिक परिणाम जारी

परिवर्तन "दी चेंज" संस्था की  परियोजना पाठशाला के अंतर्गत  संचालित डे बोर्डिंग स्कूल का आज वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इस अवसर पर निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने वाले मलिन बस्तियों के 28 बच्चों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

author-image
Avik Kumar
परिवर्तन दी चेंज संस्था की  परियोजना पाठ शाला के अंतर्गत  संचालित डे बोर्डिंग स्कूल का आज  वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी किया गया।

संस्था अध्यक्ष व अन्य। Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

परिवर्तन दी चेंज संस्था की  परियोजना पाठशाला के अंतर्गत संचालित डे बोर्डिंग स्कूल का आज वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी किया गया। इस अवसर पर स्कूल में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त करने वाले मलिन बस्तियों के 28 बच्चों को उनकी उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। ऐसे में सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। 

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चें हुए सम्मानित

संस्था के अध्यक्ष कपील कुमार ने बताया कि सोमवार को परीक्षा परिणाम जारी किया गया,जिसमें प्रथम स्थान पर बजरंगी, द्वितीय स्थान पर एम्ब्रोज़, तृतीय स्थान आरुषि ने हासिल किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कहा कि यह सभी बच्चें अपनी कक्षा उत्तीर्ण करके अगली कक्षा में प्रवेश कर चुके है।

ट्रॉफी पाकर बच्चें खुश हो गए।साथ में संस्था के सदस्य।
सम्मानित छात्र। Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )

उन्होंने बताया कि यह सफलता सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। संस्था शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। आने वाले वर्षों में और अधिक बच्चों को लाभान्वित करने की योजना बनाई जा रही है।

Advertisment

इसके साथ ही संस्था ने दो अन्य पाठशाला कम्युनिटी एजुकेशन सेंटर को भी पूर्ण किया है, जिसमें भोला सिंह की मिलक में 80 व ढक्का में 70 बच्चों को वार्षिक परिणाम के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर मनोज शर्मा , नूतन शर्मा , सुनीता, प्रिंस चौहान आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में हंगामे के बाद कुछ लोगों की दोबारा कराई गई ईद की नामाज

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद नगर निगम में 25 से 30 पैसे के खेल में करोड़ों के वारे न्यारे

Advertisment
Advertisment