Advertisment

Moradabad: डिलारी के रामगंगा तेली घाट पर डूबे सिपाही मोनू कुमार का शव 28 घंटे बाद बरामद

Moradabad: डिलारी क्षेत्र के गांव बढ़ेरा के रामगंगा तेली घाट पर ड्यूटी के दौरान डूबे सिपाही मोनू कुमार का शव बुधवार सुबह करीब 28 घंटे बाद बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

author-image
YBN Editor MBD
वाईवीएन

ड्यूटी के दौरान डूबे सिपाही मोनू कुमार Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  डिलारी क्षेत्र के गांव बढ़ेरा के रामगंगा तेली घाट पर ड्यूटी के दौरान डूबे सिपाही मोनू कुमार का शव बुधवार सुबह करीब 28 घंटे बाद बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

28 घंटे बाद मिला सिपाही का शव

गाजियाबाद के लोनी निवासी मोनू कुमार वर्ष 2018 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती डिलारी थाने में की गई थी। सोमवार की रात वे रात्रि ड्यूटी पर तैनात थे, तभी हादसा हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोनू कुमार रामगंगा नदी के तेली घाट पर ड्यूटी के दौरान अचानक डूब गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और स्थानीय लोग पहुंचकर तलाश शुरू की। लंबे समय तक खोजबीन के बाद बुधवार सुबह उनका शव पानी से बरामद हुआ।

मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:डिलारी में डयूटी करता सिपाही रामगंगा नदी के बाढ़ पानी में लापता, रेस्क्यू जारी

Advertisment

यह भी पढ़ें: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने रामगंगा में लगाई छलांग, ससुराल जाने की जिद पूरी न होने पर उठाया कदम

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में स्कूली बस ने महिला को रौंदा, हालत गंभीर

यह भी पढ़ें: रजिस्ट्री ऑफिस के पास आईसीएआई ब्रांच में आग, रिकॉर्ड रूम बाल-बाल बचा

Advertisment
Advertisment