/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/fffff-2025-08-24-21-29-57.jpg)
मृतक जुम्मा Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना इलाके में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग का शव धान के खेत में मिला है। घटना खरकपुर जगतपुर भट्टे के पास की है। मृतक जुम्मा 19 अगस्त से लापता थे और उनके बेटे भूरा ने 20 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिले। कई दिनों तक चले खोज अभियान के बाद भी जुम्मा का कोई पता नहीं चला, जिससे परिवार के लोगों में चिंता बढ़ गई थी।
मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था
आखिरकार, जुम्मा का शव खरकपुर जगतपुर भट्टे के पास धान के खेत में मिला। शव मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और डेड बॉडी का पंचनामा भरकर बिना किसी कार्रवाई के शव को परिजनों को सौंप दिया।परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया, क्योंकि बताया जा रहा है कि जुम्मा का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था और वह घर से नाराज होकर निकले थे। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी और शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंपने के बाद मामले को बंद कर दिया है।
जुम्मा के परिजनों का कहना है कि वह काफी समय से दिमागी बीमारी से पीड़ित थे और अक्सर घर से निकल जाते थे। इस बार भी वह घर से नाराज होकर निकले थे, लेकिन किसी को नहीं पता था कि उनके साथ इतना बुरा होगा। जुम्मा के बेटे भूरा ने बताया कि उनके पिता का इलाज चल रहा था, लेकिन वह कभी-कभी घर से निकल जाते थे और उनकी तलाश करनी पड़ती थी। इस बार भी उन्होंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन इससे पहले कि पुलिस कुछ कर पाती, उनका शव धान के खेत में मिला।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में महिला और उसके बेटे को दबंगों ने पीटा
यह भी पढ़ें:बिजली विभाग में तीन माह में रिश्वतखोरी के कई मामले उजागर
यह भी पढ़ें:बाढ़ से बर्बाद फसल का सर्वे अटका, डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार
यह भी पढ़ें:नाम बदलने के प्रकरण पर सपा सांसद रुचि वीरा का तीखा हमला