/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/cv-2025-09-22-10-51-45.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l बिलारी के मंगूपुरा गांव में शनिवार की शाम से लापता 25 वर्षीय धीर सिंह का शव गांव के जंगल में पॉपुलर के पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तीन दिन पहले वह तेज बुखार आने पर अपने गांव मंगूपुरा लौट आया था
मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के गाँव मंगूपुरा निवासी धीर सिंह हरियाणा में एक फैक्ट्री में ठेकेदार के अधीन नौकरी करता था। तीन दिन पहले वह तेज बुखार आने पर अपने गांव मंगूपुरा लौट आया था। शनिवार की शाम वह घर से निकला और वापस नहीं लौटा। रविवार शाम को गांव के जंगल में तलाशने के दौरान धीर सिंह का शव पॉपुलर के पेड़ पर लटका मिला।
थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत होता है कि उसने आत्महत्या की है। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलित कराए गए हैं। मौत का सही कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
धीर सिंह के पिता राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा था। धीर सिंह की शादी तीन साल पहले सरिता से हुई थी और उनके एक तीन साल का बेटा है। परिजनों का कहना है कि धीर सिंह और उसकी पत्नी के बीच कोई मनमुटाव नहीं था। पत्नी सरिता लगभग तीन महीने पहले अपनी बहन की देखभाल के लिए अपने मायके चली गई थी।
पुलिस ने धीर सिंह के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सीता रसोई की तरफ से पितृ पक्ष की अमावस्या के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया l
यह भी पढ़ें:कानपुर में हुई कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन, कुन्दरकी में मुस्लिम युवकों ने जताया रोष l
यह भी पढ़ें: सोनकपुर थाने के निर्माण को मंजूरी, 6.59 करोड़ से होगा दो मंजिला भवन l
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद SSP ने किए बड़े फेरबदल, ठाकुरद्वारा सीओ गौरव त्रिपाठी से छीनी सर्किल