/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/thakurdwara-thana-2025-09-03-10-00-07.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता ठाकुरद्वारा के मोहल्ला होलिका मंदिर निवासी एक पुस्तक व्यापारी ने मंगलवार को अपने पिस्टल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। उन्हें गंभीर हालत में मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उनके आत्महत्या का प्रयास करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
घटना के समय कोई घर पर मौजूद नहीं था
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र मोहल्ला होलिका मंदिर निवासी 48 वर्षीय व्यापारी की नगर में पुस्तक और स्टेशनरी बेचने की दुकान है। इस दुकान पर अब उनके पुत्र बैठते हैं। जबकि उन्होंने मोहल्ले में ही पुस्तक और स्टेशनरी की दुकान खोल रखी है। मंगलवार को उनके भाई बंटी के बेटे के नामकरण संस्कार का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में वह मौजूद थे। अचानक दोपहर 2:30 बजे वहां से अभी आने की बात कह कर वह अपने घर पर पहुंचे। उस समय उनके घर पर परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। उन्होंने अपने लाइसेंसी पिस्टल से सिर में गोली मारी और और फर्श पर गिर गए। कुछ देर बाद परिवार के लोग घर पर पहुंचे तो व्यापारी खून में लथपथ पड़े हुए थे।परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना ही उन्हें पहले काशीपुर के निजी अस्पताल में ले गए। वहां पर उनकी हालत गंभीर देख मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। सूचना पर पुलिस भी उनके घर पर पहुंची थी लेकिन पुलिस को वहां कोई नहीं मिला। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि वह गिरकर घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में थाना प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड: गोतस्करों से रुपयों के लेनदेन की हो रही थी मालवाड़ी
यह भी पढ़ें:लालकुआं-दुर्ग स्पेशल में महिला का पर्स छीनने वाला चोर गिरफ्तार: 2 मोबाइल और 6,170 रुपये बरामद
यह भी पढ़ें:सिविल लाइन पुलिस के इकबाल को चुनौती: दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों की महिलाओं से छेड़छाड़
यह भी पढ़ें:नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक ने साथी की गला रेतकर हत्या की: कमरे में बुलाया और शीशा तोड़कर गला रेता