/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/Xqrt1RxyiZblAl8FhaQM.jpg)
Photograph: (Moradabad )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। नगर पंचायत पाकबड़ा की स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। 2017 में नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद भी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि गंदगी और गंदे पानी के कारण जीवन दुश्वार हो गया है। नालियों की सफाई नहीं होती, जगह-जगह गंदा पानी जमा है, जिससे मच्छरों और बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/U0XkKAqPZ1nwf6cnPlRW.jpg)
लोगों को रोज़ गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता
लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष याकूब पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उनसे कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। चुनाव जीतने के बाद चेयरमैन साहब ने कभी मोहल्ले की हालत तक नहीं देखी। यहां सड़कों पर लगातार पानी भरे होने से घरों की दीवारें कमजोर हो गई हैं। स्थिति यह है कि लोगों को रोज़ गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। सड़कों पर कचरे के ढेर लगे हैं, जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका बढ़ गई है। वहां रहने वाली महिलाओं का कहना है कि यहां पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं कराई गई है। सड़के नीची होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है ,आए दिन मोहल्ले में रहने वाले बच्चे इस पानी में गिरकर गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों की मांग है कि जिला प्रशासन तत्काल इस ओर ध्यान दे, और नगर पंचायत में स्थायी सफाईकर्मियों की नियुक्ति, नियमित नाली सफाई, और कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित करे, साथ ही इस सड़क को ऊंचा करके बनवाए। जिससे यहां का जीवन खुशहाल हो सके।
यह भी पढ़ें:जनता से बसूले टैक्स के पैसे की बर्बादी कर रहा नगर निगम, 4 माह पहले बने शिव दर्शन स्थल को तोड़ा