Advertisment

Moradabad: नगर पंचायत पाकबड़ा की हालत बद से बदतर,गंदगी के बीच रहने को मजबूर जनता

Moradabad: नगर पंचायत पाकबड़ा की स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। 2017 में नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद भी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ।

author-image
Roopak Tyagi
वाईबीएन

Photograph: (Moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। नगर पंचायत पाकबड़ा की स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। 2017 में नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद भी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ।

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि गंदगी और गंदे पानी के कारण जीवन दुश्वार हो गया है। नालियों की सफाई नहीं होती, जगह-जगह गंदा पानी जमा है, जिससे मच्छरों और बीमारियों का खतरा बना हुआ है।

वाईबीएन
Photograph: (Moradabad )

Advertisment

लोगों को रोज़ गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता

लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष याकूब पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उनसे कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। चुनाव जीतने के बाद चेयरमैन साहब ने कभी मोहल्ले की हालत तक नहीं देखी। यहां सड़कों पर लगातार पानी भरे होने से घरों की दीवारें कमजोर हो गई हैं। स्थिति यह है कि लोगों को रोज़ गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। सड़कों पर कचरे के ढेर लगे हैं, जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका बढ़ गई है। वहां रहने वाली महिलाओं का कहना है कि यहां पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं कराई गई है। सड़के नीची होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है ,आए दिन मोहल्ले में रहने वाले बच्चे इस पानी में गिरकर गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों की मांग है कि जिला प्रशासन तत्काल इस ओर ध्यान दे, और नगर पंचायत में स्थायी सफाईकर्मियों की नियुक्ति, नियमित नाली सफाई, और कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित करे, साथ ही इस सड़क को ऊंचा करके बनवाए। जिससे यहां का जीवन खुशहाल हो सके।

Advertisment

यह भी पढ़ें:खुदाई के दौरान निकले शिवलिंग, गुपचुप तरीके से कर दिया स्थापित

यह भी पढ़ें:CO के सामने फफक-फफक कर रोने लगी दुष्कर्म पीड़िता 'मैडम उसने मेरी जिंदगी तबाह कर दी'

यह भी पढ़ें:  ईद को लेकर प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों पर तीसरी आंख की कड़ी नजर

यह भी पढ़ें:जनता से बसूले टैक्स के पैसे की बर्बादी कर रहा नगर निगम, 4 माह पहले बने शिव दर्शन स्थल को तोड़ा

Advertisment
Advertisment