/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/kashi-ram-2-2025-08-05-17-05-06.jpg)
वेस्ट म्यूजियम तैयार, Photograph: (moradabad)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद के कांशीराम नगर स्थित गौतम बुद्ध पार्क अब सिर्फ हरियाली और सुकून का ठिकाना नहीं रहेगा, बल्कि यह शहर को एक नई पहचान देने जा रहा है। करीब 14 करोड़ रुपये की लागत से यहां देश का सबसे बड़ा वेस्ट म्यूजियम बनकर तैयार हो गया है। बताया जा रहा है कि इसका उद्घाटन खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों हो सकता है।
जागरूकता का केंद्र बनेगा म्यूजियम
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/05/kashi-ram-2025-08-05-17-05-50.jpg)
इस म्यूजियम की सबसे खास बात यह है कि इसे "वेस्ट टू वंडर" थीम पर तैयार किया गया है। यानि यहां जो कुछ भी दिखेगा, वह कचरे या कबाड़ से बनाया गया होगा। पुरानी साइकिलों, पंखों, ऑटो के पुर्जों, लोहे की रॉड और प्लास्टिक जैसी चीजों से तैयार की गईं अनोखी आकृतियाँ यहाँ देखने को मिलेंगी। ये न सिर्फ देखने में आकर्षक हैं बल्कि एक गहरा संदेश भी देती हैं— कचरा भी कला में बदल सकता है।
इस म्यूजियम का उद्देश्य केवल दर्शनीय स्थल बनाना नहीं है, बल्कि लोगों को स्वच्छता, रीसायक्लिंग और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। खासतौर पर स्कूली बच्चों को यहां लाकर उन्हें सिखाया जाएगा कि किस तरह हम अपने आसपास के कचरे का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।
पर्यावरण के प्रति मुरादाबाद की पहल
Advertisment
नगर निगम और स्थानीय प्रशासन की इस पहल को मुरादाबाद के लोग एक नई सोच के रूप में देख रहे हैं। शहर जहां एक तरफ सफाई और कचरा प्रबंधन की चुनौतियों से जूझ रहा है, वहीं यह म्यूजियम एक प्रेरणा स्थल के रूप में काम करेगा।
मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले कुछ हफ्तों में मुरादाबाद आ सकते हैं और इसी दौरान वे वेस्ट म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे। प्रशासनिक तैयारियाँ तेज़ कर दी गई हैं और म्यूजियम को अंतिम रूप देने का काम लगभग पूरा हो चुका है।
यह भी पढ़ें: रहमत नगर में खुदाई बना जानलेवा जाल, स्कूटी सवार युवक 4 फीट गहरे गड्ढे में गिरा
यह भी पढ़ें:छेड़खानी के आरोपी आदिल को एनकाउंटर में लगी गोली, बोला- माफ कर दो, दोबारा गलती नहीं करूंगा
यह भी पढ़ें:शिलान्यास को हुए दो साल, 12 में से सिर्फ एक स्टेशन ही बना "अमृत भारत"
यह भी पढ़ें:हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त लाइनमैन की मौत, क्रेन का हुक टूटने से लटका था 25 फीट ऊंचाई पर
Advertisment