/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/3I3gCJyFzdzcF3510snW.jpg)
Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।सिविल लाईन्स थाना क्षेत्र के काजीपुरा निवासी युवक सुमित की शादी बीती 7 मई 2025 को छजलैट थाना क्षेत्र के गांव चंगेरी निवासी एक युवती से हुई थी। शादी को अभी एक महीना भी नहीं हुआ,उससे पहले ही उसके गांव का रहने वाला युवक जितेंद्र नवविवाहिता को लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है।
रास्ते से ही हो गई रफूचक्कर
पीड़ित का आरोप है कि वह बीती 29 मई को अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में गया हुआ था। वहां से वापस लौटते समय जैसे ही किसी काम से वह कांठ आकर रुका तो मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी को छोडकर अपना काम करने चला गया। पीड़ित अपना काम खत्म करके वापस आया तो उसकी पत्नी वहां से गायब हो गयी। इसके बाद पीड़ित ने अपनी पत्नी को फोन किया तो जरूरी काम का हवाला देते हुए पांच दस मिनट में आने की बात कही। इसके बाद पीड़ित ने पत्नी के मायके वालों को मामले की सूचना दी।
काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिली पत्नी,वकील बोला करा दी शादी
मौके पर पीड़ित के अलावा नवविवाहिता के परिजन भी आ गए,इसके बाद सभी ने युवती को बहुत तलाश किया लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी थाना कांठ में दर्ज करायी। पीड़ित ने बताया कि अगले दिन किसी वकील कुलदीप शर्मा का उसके साले समित के पास फोन आया जिसने कहा कि मैं तहसील कांठ से वकील बोल रहा हूँ, और तुम्हारी बहन की शादी तुम्हारे ही गांव के जितेन्द्र प्रजापति पुत्र ओमपाल से करा दी है।
पांच लाख की ज्वेलरी हड़पने का आरोप
पीड़ित का आरोप है कि जितेंद्र सिंह ने धोखाधडी व छलकपट व करते हुए उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर गलत तरीके से शादी कर ली है और उसने 5 लाख रूपये का जेवर व 50 हजार रूपये नगद हडप लिये हैं।
अपने आपको MBBS बताता है जितेंद्र
पीड़ित ने बताया कि जितेन्द्र एक फर्जी अस्पताल चलाता है और अपने आप को MBBS डॉक्टर बताकर मरीजों के जीवन से भी खिलवाड़ कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार फरार नवविवाहिता इसी फर्जी डॉक्टर जितेंद्र के क्लिनिक पर काम करती थी। दोनों का काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।नवविवाहिता को अपने साथ ले जाने वाला जितेंद्र खुद को पत्रकार बताकर रौब गांठता है। साथ एक अपनी कार पर भारत सरकार लिखवा कर हूटर भी लगवा रखा है।
यह भी पढ़ें:अंधविश्वास में फंसकर गंवाया 10 तोले सोना,महिला तांत्रिक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम
यह भी पढ़ें:एकतरफा प्यार में प्रेमी ने की युवती की हत्या,मक्का के खेत में पड़ा मिला शव
यह भी पढ़ें:सरिया चोरी का विरोध करने पर महिला के साथ छेड़छाड़, पुलिस से की शिकायत
यह भी पढ़ें:कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज