Advertisment

Moradabad: सिरोही फार्म हाउस पर सहकारी गन्ना विकास समिति बिलारी की सामान्य निकाय की बैठक बुलाई गई

Moradabad: बैठक में बिलारी चीनी मिल द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान में देरी करने के मुद्दे पर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित किसानों को शांत करने को चीनी मिल के जीएम को माफी मांगनी पड़ी।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (Moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  बिलारी में सिरसी रोड टांडा अमरपुर स्थित सिरोही फार्म हाउस पर शनिवार दोपहर सहकारी गन्ना विकास समिति बिलारी की सामान्य निकाय की बैठक बुलाई गई। बैठक में बिलारी चीनी मिल द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान में देरी करने के मुद्दे पर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। आक्रोशित किसानों को शांत करने को चीनी मिल के जीएम को माफी मांगनी पड़ी।

बैठक में गन्ना समिति बोर्ड के सभी संचालकों और 300 से अधिक निर्वाचित ग्राम डेलीगेटों को बुलाया गया

लगभग पांच माह बाद गन्ना समिति की सामान्य निकाय की खुली बैठक बुलाई गई। बैठक में गन्ना समिति बोर्ड के सभी संचालकों और 300 से अधिक निर्वाचित ग्राम डेलीगेटों को बुलाया गया। बैठक शुरू होते ही सबसे पहले वित्तीय वर्ष 2024-25 का आय व्यय संबंधी संतुलन पत्र प्रस्तुत किया गया जिसे सदन ने अनुमति दे दी।
जैसे ही चीनी मिलों पर बकाया गन्ना मूल्य भुगतान मुद्दे पर चर्चा शुरू हुई तभी कई गन्ना किसानों, ग्राम डेलीगेटों और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने बिलारी चीनी मिल पर बीते सीजन के गन्ना मूल्य के बकाया लगभग 37 करोड़ रुपये का अभी तक भुगतान न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। इस मुद्दे पर सदन में बैठे किसानों ने जमकर हंगामा शोर शराबा शुरू कर दिया। कई किसानों ने मंच के पास पहुंचकर बिलारी चीनी मिल की कार्यशैली को लेकर विरोध जताया।  

यह भी पढ़ें:गौतम बुद्ध पार्क में निर्माण रोकने पर मायावती ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया

Advertisment

यह भी पढ़ें:द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव के दौरान हुई मारपीट में 5 वकीलों पर FIR

यह भी पढ़ें:मार्कशीट का फर्जीबाड़ा; दो नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

यह भी पढ़ें:बिलारी में कक्षा सात का छात्र लापता; छह दिन पहले स्कूल जाने के लिए घर से निकला था l

Advertisment
Advertisment
Advertisment