Advertisment

Moradabad: विल्सोनिया स्कॉलर्स होम में सम्पन्न हुई गोल्डन जुबली आठवीं चैंपियनशिप

Moradabad: विल्सोनिया स्कॉलर्स होम में गुरुवार को तीन दिवसीय गोल्डन जुबली आठवीं चैंपियनशिप ट्रॉफी का समापन हुआ। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की विभिन्न टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

विल्सोनिया स्कॉलर्स होम Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  विल्सोनिया स्कॉलर्स होम में गुरुवार को तीन दिवसीय गोल्डन जुबली आठवीं चैंपियनशिप ट्रॉफी का समापन हुआ। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं की विभिन्न टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

स्कॉलर्स होम तीसरे स्थान पर

वाईबीएन
विल्सोनिया स्कॉलर्स होम Photograph: (Moradabad)

छात्राओं की टीमों में के.सी.एम पब्लिक स्कूल, मुरादाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। क्रिप्टन पब्लिक स्कूल, मुरादाबाद द्वितीय और विल्सोनिया स्कॉलर्स होम, मुरादाबाद तृतीय स्थान पर रही। वहीं छात्रों की श्रेणी में आर.सी.एम अकैडमी, ठाकुरद्वारा ने पहला स्थान हासिल किया। सर संस्कृति, बिलासपुर द्वितीय तथा राजेंद्र अकैडमी तृतीय स्थान पर रही। समापन अवसर पर विल्सोनिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के डायरेक्टर डॉ. आशीष संतराम एवं प्रधानाचार्या श्वेतांगना संतराम ने सभी विजेता टीमों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस मौके पर गर्ल्स एंड बॉयज कॉलेज की प्रधानाचार्या संगीता रेविस और चीफ ऑफिशियल फिरोज खान भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में टी.एम.यू. यूनिवर्सिटी से विनीत मिश्रा, अक्षय कुमार, अभिषेक कुमार, निर्दोष यादव, अमित उपाध्याय और आयुष कुमार ओझा शामिल रहे। खेल संचालन का दायित्व विद्यालय के पीटीआई मोहम्मद उवैस, अतुल कुमार, सपना कश्यप और परशुराम ने निभाया।

प्रधानाचार्या  श्वेतांगना संतराम ने निर्णायक मंडल, रेफरी टीम तथा सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आगामी सीजन-9 में और अधिक उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मैं नशा मुक्ति केन्द्र से बाहर जाना चाहता था, अरुण ने भी कोई मदद नहीं की; आरोपी भानुप्रताप

यह भी पढ़ें: गंगा में नहाते समय 17 वर्षीय युवक डूबा, तलाश जारी

यह भी पढ़ें: डीएम अनुज सिंह ने स्पाइस लाउंज एंड बार का लाइसेंस सस्पेंड किया; पुलिस ने की थी लाइसेंस सस्पेंड की सिफारिश

यह भी पढ़ें: प्रेमिका के घर पहुंचे युवक पर जानलेवा हमला; आरोप है कि युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया

Advertisment

Advertisment
Advertisment