Advertisment

Moradabad: देश में ऑपरेशन सिंदूर के होर्डिंग लगाकर तमाशा कर रही सरकार: रूचिवीरा

Moradabad: ईद उल अजहा के मौके पर नमाजियों से मिलने ईदगाह पहुँची सपा सांसद रूचिवीरा ने ऑपरेशन सिंदूर के होर्डिंग और कटआउट लगाए जाने को लेकर सपा सांसद रूचिवीरा ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा सरकार तमाशा बना रही है।

author-image
Roopak Tyagi
वाईबीएन

फोटो:रुचिवीरा सपा सांसद Photograph: (Moradabad: )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। ईद उल अजहा के मौके पर नमाजियों से मिलने ईदगाह पहुँची सपा सांसद रूचिवीरा ने ऑपरेशन सिंदूर के होर्डिंग और कटआउट लगाए जाने को लेकर सपा सांसद रूचिवीरा ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा सरकार तमाशा बना रही है, सिंदूर की एक रस्म और परंपरा है।ईद उल अजहा पर होने वाली कुर्बानी पर सपा सांसद ने कहा कि जो परंपरागत तरीके से चीजें होती आई है उनमें सरकार को दखल अंदाजी नहीं करनी चाहिए।

वाईबीएन
फोटो : ऑपरेशन सिंदूर के कटआउट Photograph: (Moradabad: )

पीडीए दलितों के लिए समर्पित

Advertisment

संगीत सोम ने पीडीए को पाकिस्तान डेवलेपमेंट अथॉरिटी बताने के सवाल पर कहा की वह क्या कहते है पता नहीं लेकिन पीडीए पिछड़े, दलित और अल्पसंख्य के लोगों को एक साथ लेकर चलने वाला है। वहीं संगीत सोम ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को मुगल शासक का आखिरी शासक है।इस पर रूचि वीरा ने कहा कि पता नहीं कहां से उनको जानकारी मिली है पूर्व मुख्यमंत्री और 2027 में आने वाले मुख्यमंत्री है। दरअसल सपा सांसद रुचि वीरा नमाजियों को मुबारकबाद देने ईदगाह पहुँची थीं।

सपा सांसद का दोगला व्यवहार समझ से परे

गंगा दशहरे से परहेज,ईद पर मुबारकबाद सपा सांसद का ये दोगला व्यवहार समझ से परे है। बीते गुरुवार को गंगा दशहरा मनाया गया, हिंदुओं के इस त्योहार पर सपा सांसद को बधाई देना याद नहीं आया। बीते दिनों भगतपुर थाना क्षेत्र में दलित युवती से हुई दरिंदगी के मामले में सपा सांसद को पार्टी हाइकमान के आदेश का इंतजार था,लेकिन ठीक उसके बाद भोजपुर थाना क्षेत्र में हुई मुस्लिम युवक की मौत के बाद सपा सांसद मृतक के परिजनों से मिलने पहुंच गईं थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:जनता से बसूले टैक्स के पैसे की बर्बादी कर रहा नगर निगम, 4 माह पहले बने शिव दर्शन स्थल को तोड़ा

यह भी पढ़ें:खुदाई के दौरान निकले शिवलिंग, गुपचुप तरीके से कर दिया स्थापित

यह भी पढ़ें:CO के सामने फफक-फफक कर रोने लगी दुष्कर्म पीड़िता 'मैडम उसने मेरी जिंदगी तबाह कर दी'

यह भी पढ़ें:  ईद को लेकर प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों पर तीसरी आंख की कड़ी नजर

Advertisment
Advertisment