/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/28/dsfjtu-2025-10-28-12-58-55.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में छठ महापर्व का समापन मंगलवार सुबह उषा अर्घ्य के साथ बड़े ही धूमधाम से हुआ। कार्तिक शुक्ल सप्तमी तिथि पर शहर के प्रमुख घाटों जैसे सीएल गुप्ता घाट, कपूर कंपनी घाट और लोकोशेड घाट पर हजारों श्रद्धालु अपने परिवारों के साथ पहुंचे और व्रती महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में ठंडे पानी में खड़े होकर उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।
व्रतियों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास पूर्ण किया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/28/sgte-2025-10-28-12-59-24.jpg)
इस अवसर पर घाटों पर 'छठ मइया के जयकारे' और पारंपरिक भजनों की ध्वनि से वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया था। व्रतियों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास पूर्ण किया और प्रसाद ग्रहण कर व्रत का पारण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुरुष और बच्चे भी घाटों पर उपस्थित थे।
मान्यता है कि छठ मइया की पूजा से संतान की दीर्घायु और परिवार की खुशहाली का आशीर्वाद प्राप्त होता है
मंगलवार कि सुबह लगभग 6:30 बजे ही सूर्य की पहली किरण निकलते ही घाटों पर 'छठ मइया के जयकारे' गूंज उठे। 'कांच ही बांस के बहंगिया' और 'उठा सूर्य देव' जैसे पारंपरिक भजनों ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।
छठ पूजा एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक पर्व है, जिसमें सूर्य देव और छठी मइया की आराधना की जाती है। यह पर्व नहाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य के साथ मनाया जाता है। इस दौरान व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखते हैं और सूर्य देव की उपासना करते हैं। मान्यता है कि छठ मइया की पूजा से संतान की दीर्घायु और परिवार की खुशहाली का आशीर्वाद प्राप्त होता है l
यह भी पढ़ें : मुंढापांडे में युवक का शव मिलने से मचा कोहराम, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
यह भी पढ़ें: एक दिवसीय युवा उत्सव; मुरादाबाद के एमआईटी में होगा आयोजन
यह भी पढ़ें: महिला से ठगी का खुलासा, चार अंतर्जनपदीय ठग गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: राशन डीलर निश्चित मात्रा में प्रत्येक कार्ड धारक को खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें; जिलाधिकारी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us