/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/17/rW093G3MsmNDRgrYET5u.jpg)
टीचर दीपक कुमारी (दीपा) Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद, वाईबीएन, संवाददाता। मुरादाबाद में एक प्राइमरी स्कूल की हेड ने पूरे स्टाफ को सस्पेंड नहीं करने पर सुसाइड करने की धमकी दी है। टीचर एक दरोगा की पत्नी हैं। पूर्व में भी विवादों में घिरी रही हैं।
अपने पूर्व तैनाती वाले स्कूल गुरैठा में स्कूली बच्चों के तिलक-कलावा कटवा देने के मामले में करीब सालभर पहले इन्हें सस्पेंड किया गया था। मामला भोला सिंह की मिलक में प्राइमरी स्कूल सोनकपुर देहात में सात दिन पहले हुई तोड़फोड़ की घटना से जुड़ा है। विवाद की शुरुआत स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाने से शुरू हुई। इसके बाद स्कूल हेड पर आरोप लगे कि वो शिक्षकों और स्टाफ से संवाद स्थापित नहीं करतीं, बल्कि ऑफिस में बैठे-बैठे वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए ही शिक्षकों को आदेशित करती रहती हैं।
सात दिन पहले जब स्कूल में टीचर पेरेंट्स मीटिंग थी, तो ये आक्रोश फूट पड़ा।
आरोप ये भी है कि वो खुद को हेड बताकर कोई भी पीरियड नहीं लेतीं। जबकि प्राइमरी या जूनियर स्कूलों में हेड को भी अपने सभी पीरियड पढ़ाने का नियम है। स्कूल हेड दीपक उर्फ दीपा पर अपने पूर्व स्कूल गुरैठा की तरह इस स्कूल में भी बच्चों और स्टाफ से अभद्रता करने और रसोइया से गाली गलौज करने के आरोप लगे हैं। इसे लेकर स्टाफ और पेरेंट्स में आक्रोश पनप रहा था। 7 दिन पहले जब स्कूल में टीचर पेरेंट्स मीटिंग थी, तो ये आक्रोश फूट पड़ा। आरोप है कि पेरेंट्स ने स्कूल हेड से मिलने की मांग की। लेकिन, वो अपने ऑफिस से बाहर नहीं निकलीं
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/17/uUVQaqgj0wp9q5aT8d11.jpg)
स्कूल के बच्चों के साथ मारपीट की शिकायत थी। इसे लेकर पेरेंट्स भड़के थे। स्टाफ में पहले से आक्रोश था। लिहाजा कुछ लोगों ने स्कूल के सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिए और जमकर उत्पात मचाया। जिसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार भी स्कूल पहुंचे थे और उन्होंने मामले की जांच करके कार्रवाई करने की बात कही थी।
आत्महत्या करने की दी धमकी
इस मामले में स्कूल हेड दीपक उर्फ दीपा ने कहा- यदि मेरी हत्या या आत्महत्या होती है तो इसकी जिम्मेदार नीलम मिश्रा और कविता वर्मा होंगी। यदि इनके खिलाफ एक्शन नहीं हुआ यदि पूरे स्टाफ को सस्पेंड नहीं किया गया तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। इसके लिए विभाग भी जिम्मेदार होगा।
दीपक कुमारी उर्फ दीपा का आरोप है कि सहायक शिक्षक स्कूल में समय पर नहीं आते। मनमानी करते हैं। इसे रोकने के लिए अपनी निजी बजट से स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए थे। इसे लेकर पूरा स्टाफ उनके विरोध में खड़ा हो गया है। क्योंकि अब उन्हें कैमरों की वजह से काम करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें:Moradabad: कम्युनिटी सेंटर को तरस गए मानसरोवर योजना के बाशिंदे
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बर्ड फ्लू से पशुपालन महकमा अलर्ट, जुटाएगा नमूने
यह भी पढ़ें: Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन
यह भी पढ़ें:नगर निगम ने दिल्ली रोड से हटाया अतिक्रमण, अमीरों पर रहम, गरीबों पर ढहाया सितम