/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/tqTZCWHm75xr06CoRvpc.jpg)
Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। न्यायालय के आदेश पर मुरादाबाद के चार डॉक्टरों के खिलाफ मझोला थाना पर मुकदमा दर्ज किया गया है।जिसमें दो महिला डॉक्टर भी शामिल हैं। थाना क्षेत्र में बीती 19 नवंबर को एक नवजात की मौत हो गई। इसी मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर चार डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अर्चना सिंह, डॉ. सलमा नासिर,डॉ. पवन सैनी, और डॉ. इकराम, के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
डॉक्टर के लापरवाही से हुई नवजात की मौत
मिली जानकारी के अनुसार बीती 17 नवंबर को एक महिला प्रसव पीड़ा के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थी। पीड़ित का आरोप है कि डॉ. सलमा नासिर ने लापरवाही से काम किया और डिलीवरी के दौरान बच्चे का सिर पंप से जबरदस्ती खींचने का प्रयास किया। डॉक्टर के इस कृत्य से बच्चे का सिर लंबा हो गया। इसके बाद इसी डॉक्टर की सलाह पर नवजात को मेडविन हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां से बच्चे को दिल्ली ले जाया गया।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।पीड़ित शिवकुमार कटघर थाना क्षेत्र के गांव मछरिया का रहने वाला है।पीड़ित का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण नवजात की मौत हुई है।
थाना मझोला प्रभारी निरीक्षक रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एक मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित द्वारा बताया गया कि उसके बच्चे की डॉक्टरों की लापरवाही ने जान ली है। मामले जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज
यह भी पढ़ें:Corrupt Moradabad DHO: 56 पेड़ गायब और बगैर डीएम अनुमति के कटवा दिये आम के 500 हरे पेड़
यह भी पढ़ें:Moradabad Corrupt DHO: बगैर लाइसेंस के चलवा रहे हैं कोल्ड स्टोरेज
यह भी पढ़ें: Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने भुगतान के लिए लगाये फर्जी बिल