Advertisment

Moradabad: पीएफए अध्यक्ष के पति पर दबंगों ने किया हमला

पीएफए की जिलाध्यक्ष करुणा शर्मा पर हमले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब उनके पति के पर दबंगों ने हमला कर दिया। देर रात पीएफए की राष्ट्रीय अध्यक्ष मेनका गांधी के आदेश पर टीम जांच के लिए मझोला थाने पहुंची थी। तभी दंबगों ने हमला बोल दिया।

author-image
Avik Kumar
किकिक

हमले के बाद मझोला थाने में मौजूद PFA की टीम।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

बेजुबान जानवरों की रक्षा करने वाली महिला और पीएफए की जिलाध्यक्ष करुणा शर्मा पर हमले का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि इतने में जिलाध्यक्ष के पति पर दबंगों ने हमला कर दिया गया। देर रात पीएफए की राष्ट्रीय अध्यक्ष मेनका गांधी ने अपना प्रतिनिधि मंडल जांच के लिए मुरादाबाद भेजा था। आरोप है कि जैसे ही पीएफए की जांच टीम मझोला थाने पहुंची, तो दबंगों ने जिलाध्यक्ष के पति पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें: Moradabad: वार्ड-8 की पहचान टूटी सड़कें और गंदगी से लोग परेशान

पुलिस ने शुरु की जांच

दबंगों के हौसले देख टीम ने पूरी बात मेनका गांधी को फोन पर बताई। गुस्साई मेनका गांधी ने पुलिस से दूरभाष पर बात कर लताड़ लगाई, जिसके बाद पुलिस करुणा शर्मा के आवास पहुंची और मामले में जांच शुरू कर दी। फिलहाल पीड़ित करुणा शर्मा के पति का कहना है कि यह दबंग लोग कभी भी उन पर हमला कर सकते हैं। तो वहीं मुरादाबाद पहुंची मेनका गांधी की प्रतिनिधि सरिता श्रीवास्तव ने मेनका गांधी को यहां की सभी जानकारीयां दी । 

यह भी पढ़ें:टूटी सड़कें, खंडहर बिल्डिंग और गंदगी का ढेर बना नवीन मंडी मुरादाबाद की पहचान

यह भी पढ़ें:पंचायती राज विभाग में घोटाला, जांच शुरू

Advertisment
Advertisment