/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/q5KE7LnQKfPeWIaiWg2D.jpg)
फोटो- कोतवाली
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की युवती के परिजनों ने जमकर धुनाई की। इसके बाद सुबह दोनों परिवारों की रजामंदी से प्रेमी युगल को सात जन्मों के बंधन में बांध दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के जसपुर के गांव बढ़ियावाला निवासी एक युवक ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र गांव गांवड़ी निवासी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। जैसे ही ये बात मोहल्ले में पता चली तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना युवती के परिजनों को दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे युवती के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और युवक की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद सुबह हुई और पंचायत बैठाई गई। पंचायत ने प्रेमी युगल की शादी कराने का निर्णय लिया,जिस पर दोनों परिवार रजामंद हो गए।
प्रेमिका के फोन पर दौड़ा आया प्रेमी
उत्तराखंड निवासी इस युवक का ठाकुरद्वारा निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजन किसी काम से बाहर गए हुए थे। जिस पर युवती ने फोन करके रात में प्रेमी को मिलने के लिए घर बुला लिया। युवती की बात सुनकर प्रेमी भी अपनी प्रेमिका से मिलने दौड़ा चला आया। इसके बाद परिजनों ने रात में प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और युवक को पीटने के बाद युवती के माता-पिता को सूचना दी। जानकारी मिलते ही युवती के माता-पिता रात में ही घर पहुंच गए और युवक को फिर पीटा गया। ग्राम प्रधान और अन्य लोगों ने युवती के पिता को प्रेमी युगल की शादी कराने की सलाह दी। शुक्रवार देर रात युवक के परिजन गांव गांवड़ी पहुंचे और दोनों पक्षों की पंचायत हुई। जिसमें दोनों पक्ष की सहमति पर प्रेमी युगल की शादी करा दी गई।
यह भी पढ़ें:जनता से बसूले टैक्स के पैसे की बर्बादी कर रहा नगर निगम, 4 माह पहले बने शिव दर्शन स्थल को तोड़ा
यह भी पढ़ें:खुदाई के दौरान निकले शिवलिंग, गुपचुप तरीके से कर दिया स्थापित
यह भी पढ़ें:CO के सामने फफक-फफक कर रोने लगी दुष्कर्म पीड़िता 'मैडम उसने मेरी जिंदगी तबाह कर दी'
यह भी पढ़ें: ईद को लेकर प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों पर तीसरी आंख की कड़ी नजर