/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/1280-2025-07-22-12-56-06.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता शहर में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। एक छात्रा को एक युवक की लगातार छेड़छाड़ और पीछा करने से अपनी पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी। मामला मुरादाबाद के एक मोहल्ले का है, जहां आरोपी अहान अंसारी नामक युवक छात्रा को लगातार परेशान कर रहा था।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
पीड़िता के पिता ने बताया कि अहान स्कूल आते-जाते समय उनकी बेटी का पीछा करता था और बार-बार परेशान करता था। जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। लगातार मानसिक प्रताड़ना और डर की वजह से छात्रा को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, पीछा करने और धमकी देने जैसी धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने भी इस घटना को लेकर नाराजगी जताई है और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, परिजन चाहते हैं कि आरोपी को कड़ी सजा मिले ताकि दोबारा किसी बेटी की जिंदगी इस तरह बर्बाद न हो।
यह भी पढ़ें:बैंक की तिजोरी से उड़ गया 365 ग्राम सोना, दो कर्मचारी शक के घेरे में
यह भी पढ़ें: झारखंडी मंदिर में घंटो रही बिजली गुल अंधेरे में किया जलभिषेक
यह भी पढ़ें:ऊर्जा मंत्री की फटकार के बाद पांच अधिकारी निलंबित, इंजीनियरों ने किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: पुलिस टीम पर हमले के दो दोषियों को सजा छह साल पुराने मामले में इमरान उर्फ छोटे और सलीम को सजा, कोर्ट ने सुनाया फैसला