Advertisment

Moradabad: पीएसी में तैनात चपरासी की मां से ठगी,सोना दोगुना करने के लालच देकर सोना लेकर फरार हुए ठग

Moradabad: 23 वीं वाहिनी पीएसी में  तैनात एक चपरासी की माँ सरला देवी से कांठ रोड दो युवक मिले और महिला से बात करते हुए खुद को नामी तांत्रिक बताया और कहा आपके कानो और मंगलसूत्र में पड़ा लॉकेट वह दुगनी कीमत का कर देंगे

author-image
YBN Editor MBD
ेमत

यंग भारत

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।23 वीं वाहिनी पीएसी में  तैनात एक चपरासी की माँ सरला देवी से कांठ रोड दो युवक मिले और महिला से बात करते हुए खुद को नामी तांत्रिक बताया और कहा आपके कानो और मंगलसूत्र में पड़ा लॉकेट वह दुगनी कीमत का कर देंगे। बुजुर्ग महिला इन दोनों ठगों के झांसे में आ गई और उनके कहने पर कानो में पड़े सोने के कुंडल और मंगलसूत्र गले से उतारकर उन्हें दे दिए। सोने के गहने हाथ लगते ही दोनों ठग मौके से फरार हो गए। अपने साथ हुई ठगी की सूचना अधेड़ ने बेटे ब्रिजेश को दी। ब्रिजेश ने अपने आरआई को घटना की जानकारी दी और थाना सिविल लाइन पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पँहुची पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से घटना की जानकारी प्राप्त करने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर इन ठगों की तलाश शुरू कर दी है। घटना का शिकार हुई महिला के पुत्र ब्रिजेश ने बताया कि कानो के कुंडल और लॉकेट की कीमत 50,50 हजार रुपए बताई जा रही है। दोनों चीजों की कीमत एक लाख रुपए से अधिक की है। 

महिला को सोना दोगुना करने का लालच दिया 

सिविल लाईन्स थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना द्वारा पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर दोनों अज्ञात ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से उनकी तलाश शुरू कर दी है। 

कुछ दिन पूर्व थाना गलशहीद क्षेत्र में भी एक तांत्रिक महिला और उसके साथियों द्वारा सोना दोगुना करने का लालच देकर महिला के साथ बड़ी ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। ठीक इसी तरह इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: जनता से बसूले टैक्स के पैसे की बर्बादी कर रहा नगर निगम, 4 माह पहले बने शिव दर्शन स्थल को तोड़ा

यह भी पढ़ें: खुदाई के दौरान निकले शिवलिंग, गुपचुप तरीके से कर दिया स्थापित

यह भी पढ़ें: CO के सामने फफक-फफक कर रोने लगी दुष्कर्म पीड़िता 'मैडम उसने मेरी जिंदगी तबाह कर दी'

Advertisment

यह भी पढ़ें:  ईद को लेकर प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों पर तीसरी आंख की कड़ी नजर

Advertisment
Advertisment