Advertisment

Moradabad: भगवान का नाम और भक्त भी श्री हैं; श्री में सिर्फ कल्याण है; आचार्य श्री जगदीश प्रसाद कोठारी

Moradabad: श्रीमद् भागवत कथा का द्वितीय दिवस मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित राही होटल में विशाल आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ। आचार्य श्री जगदीश प्रसाद कोठारी जी ने गणेश वंदना के साथ भागवत कथा की शुरुआत की।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  श्रीमद् भागवत कथा का द्वितीय दिवस मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित राही होटल में विशाल आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ। दोपहर 3:00 बजे शुरू हुई इस कथा में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त आचार्य श्री जगदीश प्रसाद कोठारी जी ने गणेश वंदना के साथ भागवत कथा की शुरुआत की।

मनुष्य को सिर्फ और सिर्फ भगवान का नाम जपते रहना चाहिए, उसी में सारे सार हैं।

आचार्य श्री कोठारी जी ने श्रोताओं को श्रीमद् भागवत कथा के महत्व के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि गुरु एक ज्ञान की अवस्था है और गुरुत्व कभी नष्ट नहीं होता, जिसमें परमात्मा का दर्शन होता है। उन्होंने जगत को खाने वाले काल के बारे में बताया और कहा कि जो समय निकल जाता है, वह वापस नहीं आता। मनुष्य को सिर्फ और सिर्फ भगवान का नाम जपते रहना चाहिए, उसी में सारे सार हैं। आचार्य जी ने कहा कि, मानव जीवन श्रेष्ठ माना गया है। जीव को रस का ज्ञान होता है और प्रभु ने जो जीवन दिया है, उसमें प्रभु का नाम जपना चाहिए। उन्होंने व्यवहार के दो पहलुओं - प्रगति मार्ग और निर्भरती मार्ग - के बारे में बताया और कहा कि भक्त बड़ा विनम्र होता है।

जब कथा के शब्द अंदर जाते हैं, हृदय निर्मल हो जाता है

श्री कोठारी जी ने बताया कि श्रीमद् भागवत कोई साधारण ग्रंथ नहीं है, यह एक महापुराण है जिसमें 12 स्कंध और 18000 श्लोक हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृत भाषा देव रूपी है। भक्त के कान नदी के समान हैं; जब कथा के शब्द अंदर जाते हैं, हृदय निर्मल हो जाता है, जिससे भक्त भाव विभोर हो जाता है। आचार्य जी ने भागवत के माध्यम से धर्म का स्वरूप भी बताया और कहा कि जिसमें 100% ज्ञान है, उसका नाम भगवान है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा की शरण में जो आता है, वह तर हो जाता है। भगवान का नाम और भक्त भी श्री हैं; श्री में सिर्फ कल्याण है।

आचार्य जी ने संभल के कल्कि अवतार का भी उल्लेख किया

Advertisment

कथा में भगवान के 24 अवतार, गायत्री मंत्र के 24 अक्षर और जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों का जिक्र किया गया। आचार्य जी ने संभल के कल्कि अवतार का भी उल्लेख किया। बीच-बीच बखूबी श्रोता भाव विभोर हुए और भजनों का आनंद लिया। कथा के समापन के बाद आरती का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य यजमान नगर विधायक रितेश गुप्ता एवं उनकी पत्नी अल्पना रितेश गुप्ता मौजूद रहे। नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लेने के लिए सभी महानगरवासी सादर आमंत्रित हैं।

मीडिया प्रभारी विपिन गुप्ता ने बताया कि सभी लोग आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर धर्म लाभ कमाएं। कथा के अंत में महाप्रसाद का आयोजन भी रखा गया।

इस अवसर पर नगर विधायक रितेश गुप्ता, अल्पना रितेश गुप्ता, श्रीमती शैल गुप्ता, अनिरुद्ध अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, अमित गुप्ता, विजय गुप्ता, धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, डॉ रवि गंगल, महापौर विनोद अग्रवाल, एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त, केके मिश्रा, धीर संत दास, बीजेपी जिला अध्यक्ष आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष ग्रीष भंडुला, जसपाल सिंह, डॉक्टर राजकमल गुप्ता, अतुल दुबे, संदीप सिंघल, नवीन चौधरी, ऋषिपाल सिंह, दीपक बाबू, सीए शम्मी भटनागर, दिनेश ठाकुर, कविता गुप्ता, मुकेश भटनागर, चकित चौधरी, अनुज मित्तल, हेमंत अग्रवाल, अमित शर्मा, अमित गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, जॉनी कमल गुलाटी, सुरेंद्र बिश्नोई, धवल दीक्षोत, राहुल शर्मा, नवदीप टंडन, राजीव गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, विशाल रस्तोगी, मिथुन शर्मा, सूर्य मोहन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:बिलारी में कक्षा सात का छात्र लापता; छह दिन पहले स्कूल जाने के लिए घर से निकला था l

यह भी पढ़ें:गौतम बुद्ध पार्क में निर्माण रोकने पर मायावती ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया

यह भी पढ़ें:द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव के दौरान हुई मारपीट में 5 वकीलों पर FIR

Advertisment

यह भी पढ़ें:मार्कशीट का फर्जीबाड़ा; दो नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

Advertisment
Advertisment