Advertisment

Moradabad:नवागत सीडीओ करेंगी ग्राम पंचायतों में हुई धांधली की जांच, मांगा ब्यौरा

Moradabad: मुख्य विकास अधिकारी का चार्ज लेने के बाद मृणाली अविनाश जोशी ने पंचायत राज विभाग का लेखा जोखा तलाशना शुरू कर दिया है। वह अब ग्राम पंचायतों में विकास कार्य न होने और पंचायत निधि में धांधली की शिकायतों के बारे में जानकारी कर रही है।

author-image
Roopak Tyagi
वाईबीएन

Photograph: (Moradabad: )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।  मुख्य विकास अधिकारी का चार्ज लेने के बाद मृणाली अविनाश जोशी ने पंचायत राज विभाग का लेखा जोखा तलाशना शुरू कर दिया है। वह अब ग्राम पंचायतों में विकास कार्य न होने और पंचायत निधि में धांधली की शिकायतों के बारे में जानकारी कर रही है। इसके लिए उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से बिना एफिडेविट की आने वाली शिकायतों के निस्तारण की रिपोर्ट के साथ ग्राम प्रधानों और सचिवों के खिलाफ 2016 से अब तक लंबित ऑडिट के मामले में निस्तारण न होने की वजह पूछी है।

डीपीआरओ को पत्र लिखकर शिकायतों का ब्यौरा माँगा 

सीडीओ ने डीपीआरओ को पत्र लिखकर विभाग पंचायत राज से जुड़ी समस्या और शिकायतों को लेखा जोखा करने की मांग की है। उनका कहना है कि ग्राम पंचायतों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण कर शिकायतकर्ता को उसकी शिकायत का निस्तारण क्या हुआ उसे जरूर बताएं। 

नवागत सीडीओ मृणाली अविनाश जोशी ने बताया कि ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों का लेखा जोखा मांगा गया है,साथ ही हम लोग उन शिकायतों पर भी काम कर हे हैं जो 2016 से अब तक धांधली को लेकर आई हैं। उनका कहना है कि कार्य को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें: अंधविश्वास में फंसकर गंवाया 10 तोले सोना,महिला तांत्रिक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

Advertisment

यह भी पढ़ें: एकतरफा प्यार में प्रेमी ने की युवती की हत्या,मक्का के खेत में पड़ा मिला शव

यह भी पढ़ें: सरिया चोरी का विरोध करने पर महिला के साथ छेड़छाड़, पुलिस से की शिकायत

यह भी पढ़ें: कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisment
Advertisment
Advertisment