Advertisment

Moradabad: संगठन की अध्यक्ष रीता पाल बोलीं सम्मेलन का उदेश्य सामाज को एकजुट करना

अखिल भारतीय पाल महासभा मंडल की ओर से गुरुवार को प्रेस वार्ता विकास नगर लाइनपार में आयोजित की गई, जिसमें आगामी 2 मार्च को सिविल लाइंस स्थित आंबेडकर पार्क में होने वाले युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जानकारियां दी गईं।  

author-image
Avik Kumar
किकि

प्रेस वार्ता में बैठी संगठन की अध्यक्ष रीता पाल व प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकांत पाल ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

अखिल भारतीय पाल महासभा मंडल की ओर से गुरुवार को प्रेस वार्ता विकास नगर लाइनपार में आयोजित की गई, जिसमें आगामी 2 मार्च को सिविल लाइंस स्थित आंबेडकर पार्क में होने वाले युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जानकारियां दी गईं।  

यह भी पढ़ें: Moradabad: टूटी सड़कें, चोक नालियां बयां कर रहीं वार्ड-60 की बदहाली

परिचय सम्मेलन के लिए पंजीकरण शुरु

संगठन की अध्यक्ष रीता पाल ने बताया कि परिचय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पाल,बघेल और धनगर समाज के युवक-युवतियों को विवाह संबंधी परिचय का एक मंच प्रदान करना है।  कहा कि इच्छुक युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। जो भी इस सम्मेलन में भाग लेना चाहते हैं। वो लोग जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करा लें। उन्होंने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई गई हैं। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकांत पाल ने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से समाज को एकजुट करना है। यह सम्मेलन समाज के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर होगा। उन्होंने सामाज के सभी लोगों से 2 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने पर जोर दिया। इस मौके पर प्रदीप पाल,भूपेंद्र पाल,नितिन पाल,मास्टर नौबत सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:  Moradabad: अतीत का गवाह बना डीआरएम दफ्तर के बाहर रखा गया भाप इंजन है उपेक्षा का शिकार

कार्यक्रम में यह होंगे अतिथि

Advertisment

परिचय सम्मेलन के मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैतान सिंह पाल होंगे। इसके अलावा नगर विधायक रितेश गुप्ता,कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह,एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त,गोपाल अंजान,महापौर विनोद अग्रवाल,बढ़ापुर विधायक कुंवर सुशांत सिंह,राज्य मंत्री सूर्या प्रकाश पाल,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाल,उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष विजय पाल, प्रोफेसर एपी सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल,उत्तम पाल,लाखन सिंह और पूर्व प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह आयोजन में शिरकत करेंगे। 

यह भी पढ़ें: पशुपालन विभाग: करोड़ों खर्च के बाद भी पॉलीक्लीनिक को नहीं मिला डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ

Advertisment
Advertisment