/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/hfdhb-2025-09-26-18-50-23.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद जिले में डेंगू और मलेरिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले की 202 ग्राम पंचायतों में डेंगू और मलेरिया के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसको देखते हुए प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रशासन की कार्रवाई और विशेष अभियान
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/aaaa-2025-09-26-18-52-22.jpg)
पंचायती राज विभाग को सक्रिय कर दिया गया है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित डेंगू और मलेरिया संवेदनशील ग्राम पंचायतों की सूची पंचायत राज अधिकारियों को सौंप दी गई है। इसके बाद गांव-गांव में सफाई, एंटी-लार्वा छिड़काव और फॉगिंग का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। 26 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक जिले की चयनित ग्राम पंचायतों में फेली गंदगी को अभियान चलाकर साफ किया जाएगा।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घरों और आसपास पानी जमा न होने दें, कूलर और टंकियों की नियमित सफाई करें और बुखार होने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र जाएं। मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने बताया कि डेंगू और मलेरिया बीमारी की त्योहारों से पहले कड़ी निगरानी की जाएगी। सभी सहायक विकास अधिकारियों (पंचायत) को नियमित रूप से ग्राम पंचायतों में भ्रमण करने और सफाई व्यवस्था की निगरानी करने के लिए कहा गया है ।
डॉक्टरों ने पहले से लिवर-किडनी की समस्या से पीड़ित मरीजों को डेंगू और मलेरिया से बचाव को लेकर ज्यादा गंभीरता दिखाने को कहा है। किडनी के मरीजों को भी खतरे का अलर्ट जारी किया गया है। शराब पीने वालों को डेंगू-मलेरिया में ज्यादा खतरा हो सकता है l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, निजी अस्पताल सील
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: ललित कौशिक गैंग के फरार शूटर सुमित गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में वन विभाग ने पकड़ा तेंदुआ, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली