/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/g-2025-09-09-08-13-02.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में हाल ही में आई बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कार्य 53 प्रतिशत पूरा हो गया है। 1138 गांवों में 1 लाख 40 हजार किसानों का सर्वे कृषि विभाग,बीमा कंपनी और राजस्व विभाग के अधिकारी कर चुके है। उप कृषि निदेशक के मुताबिक 610 गांव में सर्वे का कार्य किया जा रहा है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी किसान को नुकसान की भरपाई से वंचित नहीं रहेगा
सोमवार को उप कृषि निदेशक संतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि बारिश के चलते जनपद में किसानों के सर्वे का कार्य देर से शुरू किया गया था। लेकिन जनपद में 5 लाख 90 हजार 582 प्लाट का सर्वे को लक्ष्य दिया गया था। जिसमें 1 लाख 40 हजार तीन प्लाटों को सर्वे का कार्य पूरा। सीएम डैशबोर्ड की बैठक में प्रदेश में मुरादाबाद जनपद 18 वें पायदान पर है। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के लेखपाल, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने प्रभावित गांवों का दौरा कर किसानों की क्षति का आकलन किया। कृषि विभाग द्वारा अब तक की सर्वे रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर किसानों को मुआवजा और बीमा योजना का लाभ दिलाए जाने की कार्रवाई आगे की जाएगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी किसान को नुकसान की भरपाई से वंचित नहीं रहेगा।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में स्कूटी से जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या; मृतक के कुख्यात शूटर्स से थे सम्बन्ध
यह भी पढ़ें: हरियाना गांव में गैस सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, महिला झुलसी
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का स्वदेशी जन जागरण अभियान, व्यापारियों ने लिया स्वदेशी अपनाने का संकल्प