/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/fhgth-2025-10-06-17-47-41.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देशानुसार, मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर की टीम ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझोली खास कुंदरकी मुरादाबाद में बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में जानकारी दी। इस दौरान बालिकाओं को आत्मरक्षा के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया गया और गुड टच और बैड टच के बीच के अंतर को समझाया गया। साथ ही, किसी भी प्रकार की सामाजिक असुरक्षा की स्थिति में तत्काल सहायता प्राप्त करने के तरीकों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
वन स्टॉप सेंटर की टीम ने बालिकाओं को महत्वपूर्ण टोल फ्री नंबरों की उपयोगिता भी बताई
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/dfh-2025-10-06-17-48-07.jpg)
वन स्टॉप सेंटर की टीम ने बालिकाओं को 1090, 1098, 1076, 181, 112 और 108 सहित अन्य महत्वपूर्ण टोल फ्री नंबरों की उपयोगिता भी बताई। इसके अलावा, टीम ने बालिकाओं से उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और सुपोषण के मुद्दों पर चर्चा की। मनोसामाजिक परामर्शदाता तनीषा दिवाकर ने बालिकाओं को उनके बेहतर स्वास्थ्य और सुपोषण के लिए घरेलू उपायों और स्थानीय स्तर पर उगने वाली विभिन्न सब्जियों को अपने आहार में शामिल करने के महत्व के बारे में जानकारी दी।
वन स्टॉप सेंटर योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को हिंसा से राहत प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इन केंद्रों पर पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं को चिकित्सा, कानूनी और परामर्श सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित ठाकुर हत्याकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, थाना कटघर पुलिस की कार्रवाई
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: अब्दुल सलाम हेल्थ केयर की ओटी सील
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर तैयार हो रही रणनीति: 25 नवंबर को दिल्ली में महारैली