/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/asd-2025-09-26-18-17-00.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर की टीम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचकर बालिकाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। इस दौरान टीम ने बालिकाओं को बताया कि वे छेड़छाड़ और अन्य किसी प्रकार के अपराध से जुड़ी शिकायतें वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090, महिला हेल्पलाइन नंबर 181 अथवा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर दर्ज करा सकती हैं।
बेटियों को शिक्षित बनाने और उनके स्वास्थ्य और पोषण की बेहतर देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित किया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/awe-2025-09-26-18-18-50.jpg)
वन स्टॉप सेंटर की टीम ने महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और उन्हें अपनी बेटियों को शिक्षित बनाने और उनके स्वास्थ्य और पोषण की बेहतर देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित किया। टीम ने बताया कि बेटियों का सुपोषित होना बहुत जरूरी है और उन्हें स्थानीय स्तर पर उपलब्ध बेहतरीन पौष्टिक सब्जियों एवं अन्य खाद्य पदार्थों के बारे में जानकारी दी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के बारे में जागरूक करना और उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करना था।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, निजी अस्पताल सील
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: ललित कौशिक गैंग के फरार शूटर सुमित गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में वन विभाग ने पकड़ा तेंदुआ, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली