/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/hgh-2025-09-27-12-15-47.jpg)
रामलीला का मंचन करते कलाकार Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के लाइनपार में चल रही रामलीला में शुक्रवार को भगवान श्रीराम और केवट के बीच एक रोचक संवाद प्रस्तुत किया गया। इस संवाद को देखकर दर्शक भावुक हो गए और तालियां बजाकर कलाकारों का हौसला बढ़ाया।
भाव विभोर कर देने वाला मंचन
मुरादाबाद के लालबाग रामगंगा घाट पर कलाकार श्रद्धालुओं के कंधों पर बैठकर नाव तक पहुंचें। भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण बने कलाकारों ने दर्शकों को आनंदित कर दिया। दर्शकों ने न केवल रामलीला के मंचन का आनंद लिया बल्कि राम-केवट संवाद की सराहना की।
श्रीरामलीला मैनेजिंग कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला में भगवान राम और केवट के संवाद को दर्शकों की भीड़ निहारती रही। संवाद को सुन श्रद्धालुओं की आंखे नम हो गईं। इस दौरान भगवान राम और नाविक निषादराज केवट के बीच अत्यंत मार्मिक संवाद हुआ।
कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, प्रदीप बंसल, रोबिन अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, मयंक बंसल, रोहित बंसल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर विवाहिता को बदनाम करने की साजिश: बिलारी के मयंक पर मुकदमा, पॉक्सो एक्ट का भी आरोपी है युवक
यह भी पढ़ें: रामगंगा नदी में डूबा मछुआरा, गोताखोरों ने शुरू की तलाश
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 4.49 करोड़ का जीएसटी घोटाला: फर्जी आईटीसी क्लेम में शबाना परवीन पर मुकदमा, 12.48 करोड़ की वसूली अटकी
यह भी पढ़ें: ग्राम प्रधान पर गरीब ग्रामीण की जमीन पर कब्जे का आरोप