/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/thana-2025-08-24-10-02-42.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में महिला ने अपने पति और ससुराल पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है l पीड़िता का आरोप है कि पति तीसरी शादी करने की धमकी दे रहा है l
बाद में पता चला कि, पति तलाकशुदा है
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाली ज्योति ने दर्ज कराई केस में बताया कि उसकी शादी 22 अप्रैल 2021 को सहारनपुर निवासी आकाश वर्मा उर्फ सोनू के साथ हुई थी l बताया कि शादी के बाद से उसे पता चला कि पति की पहले ही शादी हो चुकी है पहली पत्नी से तलाक हो चुका है l उसने इसका विरोध किया तो मारपीट करने लगा l दहेज के लिए परेशान किया l
फोन पर बोला पति, बिना बुलेट के उसे अपने साथ नहीं रखेगा
27 अगस्त 2021 को पति या ससुरालयों ने उसे घर से निकाल दिया l 18 फरवरी 2022 को उसने मायके में ही बेटे को जन्म दिया लेकिन ससुराल से कोई भी लेने नहीं आया l आरोप है कि पति ने फोन पर कहा कि बिना बुलेट के उसे अपने साथ नहीं रखेगा, और धमकी दी कि वह तीसरी शादी कर लेगा कटघर प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति आकाश उर्फ सोनू समाचार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में महिला और उसके बेटे को दबंगों ने पीटा
यह भी पढ़ें:बिजली विभाग में तीन माह में रिश्वतखोरी के कई मामले उजागर
यह भी पढ़ें:बाढ़ से बर्बाद फसल का सर्वे अटका, डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार
यह भी पढ़ें: नाम बदलने के प्रकरण पर सपा सांसद रुचि वीरा का तीखा हमला