Advertisment

Moradabad: पुलिस मुख्यालय के सामने हुई चोरी, सीसीटीवी में तस्वीर कैद लेकिन आरोपी लापता

Moradabad:एसएसपी कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने खड़ी हेड कांस्टेबल की बुलेट बाइक चोर उड़ा ले गए। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की तस्वीर साफ दिखाई देने के बावजूद अब तक पुलिस खाली हाथ है।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

सीसीटीवी में तस्वीर कैद बाइक चोर की तस्वीर Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब पुलिस महकमे की भी गाड़ियां सुरक्षित नहीं रह गईं। दस दिन पहले एसएसपी कार्यालय के मुख्य द्वार के सामने खड़ी हेड कांस्टेबल की बुलेट बाइक चोर उड़ा ले गए। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की तस्वीर साफ दिखाई देने के बावजूद अब तक पुलिस खाली हाथ है।

पुलिस ने दावा किया था कि जल्द ही आरोपी तक पहुंच जाएगी

जांच में खुलासा हुआ है कि हेड कांस्टेबल ने लापरवाही करते हुए बाइक में चाबी लगी ही छोड़ दी थी। इसी दौरान एक युवक मौके पर पहुंचा और आराम से बुलेट स्टार्ट करके निकल गया। घटना की फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने दावा किया था कि जल्द ही आरोपी तक पहुंच जाएगी, मगर दस दिन बाद भी जांच वहीं की वहीं अटकी हुई है।

लोगों का कहना है कि जब एसएसपी दफ्तर जैसे सुरक्षित इलाके में यह हाल है तो आम नागरिकों की गाड़ियों की सुरक्षा की उम्मीद करना बेमानी लगता है। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली और गश्त व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम

Advertisment
Advertisment
Advertisment