Advertisment

Moradabad: डिस्पेंसरी बंद होने से जिला अस्पताल में हंगामा, मरीजों को घंटों करना पड़ा इंतजार

Moradabad: जिला अस्पताल की ओपीडी में उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई, जब डिस्पेंसरी में दवा वितरण ठप हो गया। सुबह से ही मरीजों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

जिला अस्पताल की ओपीडी Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता जिला अस्पताल की ओपीडी में उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई, जब डिस्पेंसरी में दवा वितरण ठप हो गया। सुबह से ही मरीजों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं, लेकिन दवा काउंटर बंद होने के कारण दो घंटे तक मरीज दवा के लिए भटकते रहे।

मौके पर पहुंचे अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को संभाला

मामला नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी को लेकर उपजा विवाद बताया जा रहा है। ड्यूटी को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद स्टाफ ने कार्य बहिष्कार कर दिया। इससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गुस्साए तीमारदारों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।हालात बिगड़ते देख मौके पर पहुंचे अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को संभाला। बातचीत कर नर्सिंग स्टाफ को समझाया गया, जिसके बाद करीब दो घंटे बाद डिस्पेंसरी का कामकाज फिर से शुरू हो सका।

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ड्यूटी को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति बनी थी, जिसे सुलझा लिया गया है। वहीं, मरीजों और तीमारदारों ने मांग की है कि ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे भविष्य में इलाज या दवा वितरण में कोई बाधा न आए।

यह भी पढ़ें: राजस्व चोरी पर शिकंजा मुरादाबाद में मेटल फर्म पर जीएसटी की छापेमारी, दस्तावेज न मिलने पर फर्म सील

Advertisment

यह भी पढ़ें:गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय प्रथम वर्ष के छात्रो का सत्र कल से शुरू

यह भी पढ़ें: फ्लैट में बुलाकर बुजुर्ग अफसर को किया अगवा, रंगदारी मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़

यह भी पढ़ें: तीन साल अफेयर के बाद कोर्ट मैरिज, रिश्ता कही ओर शादी कही ओर

Advertisment
Advertisment
Advertisment