/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/eret-2025-09-05-08-00-10.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में शुक्रवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मंडी समिति विद्युत उपकेंद्र में 33 केवी का नया ब्रेकर रखे जाने और CM ग्रिड योजना के तहत विद्युत लाइन की शिफ्टिंग के कारण बिजली आपूर्ति पर असर पड़ेगा।
कब और कितनी देर तक रहेगी बाधित?
शुक्रवार को सुबह 07:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक विद्युत सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी। इस दौरान 11 केवी टाउन 2 फीडर के सभी उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
क्या होगा काम?
मंडी समिति विद्युत उपकेंद्र में 33 केवी का नया ब्रेकर रखे जाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा, CM ग्रिड योजना के तहत विद्युत लाइन की शिफ्टिंग की जानी है। इन कार्यों के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली विभाग की अपील
बिजली विभाग के अफसरों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वो बिजली विभाग का सहयोग करें और अपने काम को समय से निपटा लें। इसके अलावा, जनहित में बिजली बचाने का भी अनुरोध किया गया है।
कौन होगा प्रभावित?
11 केवी टाउन 2 फीडर के सभी उपभोक्ता इससे प्रभावित होंगे। इसलिए, सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे अपने काम को समय से पूरा कर लें और बिजली विभाग के साथ सहयोग करें।
यह भी पढ़ें: मैं नशा मुक्ति केन्द्र से बाहर जाना चाहता था, अरुण ने भी कोई मदद नहीं की; आरोपी भानुप्रताप
यह भी पढ़ें: गंगा में नहाते समय 17 वर्षीय युवक डूबा, तलाश जारी
यह भी पढ़ें:डीएम अनुज सिंह ने स्पाइस लाउंज एंड बार का लाइसेंस सस्पेंड किया; पुलिस ने की थी लाइसेंस सस्पेंड की सिफारिश
यह भी पढ़ें:प्रेमिका के घर पहुंचे युवक पर जानलेवा हमला; आरोप है कि युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया