/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/dfdf-2025-09-26-11-27-17.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में बीती रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। मोहल्ला कायस्थान, नसीर हलवाई की गली निवासी शहजादे पुत्र चंदा खां के घर में चोरों ने धावा बोला और कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखी एक लाख रुपये की नगदी और करीब एक लाख रुपये की कीमत के चार एंड्राइड मोबाइल चोरी कर लिए।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है
चोरी की यह वारदात उस वक्त हुई जब पूरा परिवार घर में मौजूद था और गहरी नींद में सो रहा था। सुबह जब परिवार के सदस्यों की नींद खुली, तो उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
कुंदरकी नगर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से नगरवासियों में रोष और भय का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि चोरों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस इन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और चोरों को पकड़ने में कितनी सफल होती है ।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, निजी अस्पताल सील
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: ललित कौशिक गैंग के फरार शूटर सुमित गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में वन विभाग ने पकड़ा तेंदुआ, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली