/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/18/81JDEZkQgJb7wKEOIRpF.jpg)
Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद, वाईबीएन, संवाददाता। नेता जी मुलायम सिंह यादव की याद में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़े बनाये जा रहे उपवन और यात्री शेड में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़ पोस्टर फाड़े सपा विधायक ने कहा नेता जी से नफरत करने वाले नही बनने देना चाहते हैं उपवन
मुलायम सिंह यादव की याद में एक उपवन बनाया जा रहा है।
मुरादाबाद जनपद की बिलारी विधानसभा में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नेता जी मुलायम सिंह यादव की याद में एक उपवन बनाया जा रहा है। इसका शिलान्यास हाल ही में प्रोफेसर रामगोपाल यादव द्वारा किया गया था। उपवन का काम तेजी से किया जा रहा है। उपवन और उसके यात्री शेड में कुछ असमाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी। जिसकी सूचना सपा विधायक मुहम्मद फहीम इरफान को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए। इस घटना पर उन्होंने अपनी नाराजगी जताई और कहा जो लोग नेता जी मुलायम सिंह यादव से नफरत करते हैं। वह इस उपवन को नही बनना देना नही चाहते हैं। मैं इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगा
यह भी पढ़ें: नियमों की नहीं,रिश्तों की चली कलम,शिक्षा विभाग में बुलेरो घोटाला,मुरादाबाद में नियमों की उड़ी धज्जियां
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में बर्ड फ्लू से पशुपालन महकमा अलर्ट, जुटाएगा नमूने
यह भी पढ़ें: Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन
यह भी पढ़ें: नगर निगम ने दिल्ली रोड से हटाया अतिक्रमण, अमीरों पर रहम, गरीबों पर ढहाया सितम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)