Advertisment

Moradabad: नियमों का पाठ पढ़ाने वाले ही कर रहे नियमों की अनदेखी

Moradabad: लोगों को जागरूक करने वाले संभागीय परिवहन विभाग के कर्मचारी ही नियमों की अनदेखी करते नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

author-image
Narendra Pal Singh Yadav
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददातासड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर लोगों को जागरूक करने वाले संभागीय परिवहन विभाग के कर्मचारी ही नियमों की अनदेखी करते नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बिना सीट बेल्ट लगाए सरकारी वाहन से हाईवे फर्राटा भरते दिखाई पड़े

गुरुवार को वायरल वीडियो में एआरटीओ प्रवर्तन दल का चालक मोहम्मद यामीन बिना सीट बेल्ट लगाए सरकारी वाहन से हाईवे फर्राटा भरते दिखाई पड़े। वहीं किसी ने उनके बिना सीट बेल्ट लगाए सरकारी वाहन चलाते वक्त वीडियो बना ली और सोशल  वायरल कर दी। जिसमें बिना सीट बेल्ट वाहन चलाते हुए साफ दिखाई पड़ रहे हैं। यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ,लोगों ने विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते सोशल मीडिया अपनी टिप्पणी देते हुए कहा कि जब नियम लागू कराने वाले ही उनका पालन नहीं करेंगे,तो आमजन से सख्ती की उम्मीद कैसे की जा सकती है। मामले की जानकारी मिलते ही संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश सिंह ने इसे गंभीरता से लिया और संबंधित चालक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश जारी किए। उन्होंने वाहन को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है दो दिन भीतर स्पष्टीकरण न मिलने पर इसको  अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यातायात नियम सभी के लिए समान हैं और इनके उल्लंघन पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें:लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: भांजे के बाद मौसी की भी मौत

यह भी पढ़ें:बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मिले कुंदरकी विधायक, बोले- फसल खराब होने पर सभी को मिलेगा मुआवजा

Advertisment

यह भी पढ़ें: मजदूरी के पैसों के विवाद में बाइक सवारों ने युवक की घर लौटते समय हत्या

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 15 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा एमडीए का बुलडोजर

Advertisment
Advertisment