Advertisment

Moradabad News: मुरादाबाद में अवैध खनन पर कार्रवाई, तीन जेसीबी और तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त

Moradabad News: मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र में खनन निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने रविवार को ईंट भट्ठों के पास मिट्टी का अवैध रूप से खनन कर रहीं तीन जेसीबी और तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पकड़ लीं

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र में खनन निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने रविवार को ईंट भट्ठों के पास मिट्टी का अवैध रूप से खनन कर रहीं तीन जेसीबी और तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पकड़ लीं। कार्रवाई करते हुए पकड़े गए वाहनों को कांठ और छजलैट पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

मिट्टी के अवैध खनन के आरोप में एक जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है

मुखबिर की सूचना पर रविवार को खनन निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने ईस्माइलपुर मार्ग स्थित ईंट भट्ठे के पास और गांव मघपुरी इनायतपुरी में ईंट भट्ठे के पास छापा मारकर दो जेसीबी और दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को अवैध खनन के आरोप में पकड़ लिया। इसके अलावा, कांठ थाना क्षेत्र में गांव खलीलपुर कद्दीम के जंगल में स्थित ईंट भट्ठे के पास से मिट्टी के अवैध खनन के आरोप में एक जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

खनन निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि बिना अनुमति के कहीं भी खनन नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान चलाकर तीन दिन में छह जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा गया है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित ठाकुर हत्याकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, थाना कटघर पुलिस की कार्रवाई

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: अब्दुल सलाम हेल्थ केयर की ओटी सील

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर तैयार हो रही रणनीति: 25 नवंबर को दिल्ली में महारैली

Advertisment
Advertisment