Advertisment

Moradabad: सियालदह एक्सप्रेस में तीन किशोरियां बंधक मिली, एसी कोच में छुपकर कर रही थीं यात्रा

Moradabad: पूछताछ की तो पता चला कि तीन माह से उन्हें किसी ने बंधक बनाकर रखा था। किसी तरह वे तीनों निकलकर भागी हैं। टीटीई स्टाफ ने उन्हें मुरादाबाद स्टेशन पर जीआरपी के हवाले कर दिया।

author-image
Narendra Pal Singh Yadav
वाईवीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  टीटीई स्टाफ को जम्मू से हावड़ा जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस में तीन किशोरियां एसी कोच में छिपकर यात्रा करती हुई मिली ,वह बिना टिकट छिपकर ट्रेन के एसी कोच में बैठी थीं। पूछताछ की तो पता चला कि तीन माह से उन्हें किसी ने बंधक बनाकर रखा था। किसी तरह वे तीनों निकलकर भागी हैं।टीटीई स्टाफ ने उन्हें मुरादाबाद स्टेशन पर जीआरपी के हवाले कर दिया। जहां से तीनों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया। बाल कल्याण समिति के वन स्टॉप सेंटर में तीनों की काउंसिलिंग की जा रही है।

दिए गये बयानों में किसी बड़े रैकेट की आशंका जताई जा रही

मंगलवार को किशोरियों द्वारा पुलिस को दिए गए बयानों में किसी बड़े रैकेट की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि तीनों पहले भी घर से भाग चुकी हैं। ट्रेन में मिलीं किशोरियों में एक बिहार की है। एक किशोरी उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले और एक अन्य अमरोहा के जोया की रहने वाली है।

तीनों तीन माह से घर से गायब हैं। बस्ती निवासी किशोरी के परिजनों से चाइल्ड लाइन की टीम का संपर्क हुआ है। परिजनों को मुरादाबाद बुलाया गया है जिससे उन्हें उनकी बेटी सौंपी जा सके। बस्ती के एक थाने में उसके घर से गायब होने का मामला भी दर्ज है।

मामले की जानकारी जुटाई जा रही है

तीनों किशोरियों का मेडिकल करवा लिया गया है और उनकी काउंसलिंग की जा रही है। जल्द ही पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में सीओ जीआरपी अनिल वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमित कौशल ने भी घटना पर निगरानी रखने की बात कही।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 15 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा एमडीए का बुलडोजर

यह भी पढ़ें: लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: भांजे के बाद मौसी की भी मौत

यह भी पढ़ें:बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मिले कुंदरकी विधायक, बोले- फसल खराब होने पर सभी को मिलेगा मुआवजा

Advertisment

यह भी पढ़ें: मजदूरी के पैसों के विवाद में बाइक सवारों ने युवक की घर लौटते समय हत्या

Advertisment
Advertisment