/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/image-2025-09-27-07-16-12.jpeg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में आज मौसम धूप वाला रहेगा, अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहेगा। दिन भर तापमान 26°C के आसपास रहने की उम्मीद है, लेकिन नमी और हवा की स्थिति के कारण यह 32°C जैसा महसूस हो सकता है। मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है l आज तेज धूप होने के कारण गर्मी का भी सामना करना पड़ सकता है l
हवा की गति लगभग 3 किमी/घंटा रहेगी
हवा की गति लगभग 3 किमी/घंटा रहेगी, जिससे तापमान पर असर पड़ सकता है। मुरादाबाद में सूर्योदय सुबह 6:05 बजे और सूर्यास्त शाम 6:05 बजे होगा। वायुमंडलीय दबाव लगभग 100.7 kPa और आर्द्रता 92 डिग्री रहेगी। मुरादाबाद में बारिश की संभावना 0% है और UV इंडेक्स 0 पर है। कल तापमान 35°C से 27°C के बीच रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:इंस्टाग्राम पर विवाहिता को बदनाम करने की साजिश: बिलारी के मयंक पर मुकदमा, पॉक्सो एक्ट का भी आरोपी है युवक
यह भी पढ़ें: रामगंगा नदी में डूबा मछुआरा, गोताखोरों ने शुरू की तलाश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में 4.49 करोड़ का जीएसटी घोटाला: फर्जी आईटीसी क्लेम में शबाना परवीन पर मुकदमा, 12.48 करोड़ की वसूली अटकी
यह भी पढ़ें: ग्राम प्रधान पर गरीब ग्रामीण की जमीन पर कब्जे का आरोप