/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/5645-2025-07-25-08-15-31.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता कुछ ऐसा रहा आज आपके शहर मुरादाबाद का मौसम. मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तामपमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा. सूर्योदय सुबह 05:31 AM पर हुआ, वहीं सूर्यास्त शाम को 07:10 PM मिनट पर साथ ही ह्यूमिडिटी का स्तर 51 दर्ज किया गया इसके अलावा, हवा की गति NW 10.9 km/h के आसपास रहेगी. हवा 17.5 km/h की स्पीड के साथ लगभग 28.9 डिग्री पर चलेगी।
क्या करे, और क्या ना करे ऐसी गर्मी में
मुरादाबाद की गर्मी से बचने के लिए, निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिए और पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, हल्के रंग के और ढीले कपड़े पहनें, धूप में निकलने से बचें या सनस्क्रीन का उपयोग करें, और घर के अंदर हीटर या एयर कंडीशनर का उपयोग करके तापमान को नियंत्रित करें।
यह भी पढ़ें: राजस्व चोरी पर शिकंजा मुरादाबाद में मेटल फर्म पर जीएसटी की छापेमारी, दस्तावेज न मिलने पर फर्म सील
यह भी पढ़ें:गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय प्रथम वर्ष के छात्रो का सत्र कल से शुरू
यह भी पढ़ें: फ्लैट में बुलाकर बुजुर्ग अफसर को किया अगवा, रंगदारी मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़
यह भी पढ़ें:तीन साल अफेयर के बाद कोर्ट मैरिज, रिश्ता कही ओर शादी कही ओर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us