/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/ACm2VPtotTjMCjx5HJqQ.jpg)
टोरेंट गैस की सप्लाई ठप Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।पीतलनगरी मुरादाबाद में सोमवार को टोरेंट गैस की सप्लाई अचानक बंद हो जाने से हड़कंप मच गया। गैस आपूर्ति रुकने के चलते शहर की करीब 200 से ज्यादा निर्यातक फैक्ट्रियों का उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है। इससे न केवल उद्योगपतियों को भारी नुकसान हो रहा है, बल्कि बड़ी संख्या में मजदूर और चालक वर्ग भी परेशान हैं।
बिना सूचना के रुकी सप्लाई
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/JxshZiAEfOiMTY697TOg.webp)
स्थानीय फैक्ट्री संचालकों का कहना है कि टोरेंट गैस कंपनी ने बिना किसी पूर्व सूचना के गैस आपूर्ति रोक दी, जिससे यूनिटों में कामकाज अचानक बंद करना पड़ा। अधिकतर यूनिटें पीतल के बर्तन और अन्य हस्तशिल्प उत्पाद तैयार करती हैं, जिनके लिए गैस की जरूरत अत्यंत आवश्यक होती है। काम रुकने से कई फैक्ट्री मालिकों को अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर समय पर पूरे करने में मुश्किल आ रही है।
सीएनजी चालकों की भी मुसीबत
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/hoMHJGHWqWURtaCfm35B.webp)
टोरेंट गैस की सप्लाई अचानक बंद होने से शहर के सीएनजी वाहन चालक भी बुरी तरह प्रभावित हैं। कई पंपों पर गैस खत्म हो चुकी है और वाहन चालकों को आसपास के जिलों में भटकना पड़ रहा है। सुबह से ही पंपों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं, लेकिन गैस नहीं मिलने से लोग खाली हाथ लौट रहे हैं। व्यापारियों और ड्राइवर यूनियन ने जिला प्रशासन से इस मसले में तुरंत हस्तक्षेप कर सप्लाई बहाल करवाने की मांग की है। उद्योग संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।
कंपनी की ओर से चुप्पी
टोरेंट गैस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, पाइपलाइन में तकनीकी खराबी या लीकेज के चलते गैस आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद की गई है। मरम्मत कार्य जारी है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि सप्लाई कब तक बहाल हो पाएगी। मुरादाबाद के उद्योगों की रफ्तार पर लगा यह अचानक ब्रेक अगर जल्द नहीं हटा, तो इसका असर अंतरराष्ट्रीय निर्यात से लेकर आम जनजीवन तक पड़ना तय है।
यह भी पढ़ें:अंधविश्वास में फंसकर गंवाया 10 तोले सोना,महिला तांत्रिक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम
यह भी पढ़ें:एकतरफा प्यार में प्रेमी ने की युवती की हत्या,मक्का के खेत में पड़ा मिला शव
यह भी पढ़ें:सरिया चोरी का विरोध करने पर महिला के साथ छेड़छाड़, पुलिस से की शिकायत
यह भी पढ़ें:कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज