/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/aaaa-2025-08-15-17-08-14.jpg)
भारी बारिश के कारण बाढ़ कहर बरपाया Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता जिले में लगातार भारी बारिश के कारण बाढ़ ने कहर बरपाया है। रविवार तक मिली जानकारी के अनुसार, बाढ़ की वजह से अब तक सात लोगों की जान चली गई है। मृतकों में कांठ, मूढापांडे, ठाकुरद्वारा, कुंदरकी और डिलारी क्षेत्र के लोग शामिल हैं।
घटना में एक सिपाही भी रामगंगा नदी में डूब गया
घटना में एक सिपाही भी रामगंगा नदी में डूब गया, जबकि मझोला क्षेत्र की गागन नदी में एक अज्ञात महिला का शव पाया गया है। अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।पुलिस और गोताखोर टीम लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्य तेज कर दिया है। स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने की कार्रवाई भी जारी है।
अधिकारियों ने लोगों से नदी और नाले के किनारे न जाने की चेतावनी जारी की है और बारिश को देखते हुए सतर्क रहने को कहा है।
यह भी पढ़ें:बिलारी कोतवाली में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
यह भी पढ़ें:हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित हुई जागरूकता रैली
यह भी पढ़ें:रेल यात्री का पर्स लेकर भाग रहे चोर को टीटीई ने पकड़ा
यह भी पढ़ें: डीएम को चार्ज देकर छुट्टी पर गये कमिश्नर